कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हर्षा की हत्या का मामला अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं कि ठीक उसी जगह पर एक बार फिर कट्टरपंथियों ने वैसी ही घटना दोहराने की कोशिश की है. यहां मुस्लिम समुदाय के 6 हमलावरों ने मामूली सी बात पर गुरुवार 7 अप्रैल को एक फूल का व्यापार करने वाले हिंदू युवक मधु पर हमला कर उसपर चाकुओं से वार किया । 21 साल का मधु घर-घर जाकर फूल पहुंचाता था 7 तारीख को भी वो ये काम कर के अपने घट लौट रहा था तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे M समुदाय के लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला किया गया था। मधु की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया औहर वहां से किसी तरह भागने में कामयाब रहा . फिलहाल डोड्डापेट पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भीड़ का मुखिया तौहीद था जिसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मधु पर हमला किया. ये पूरा मामला शिवमोगा के न्यू मंडली मोहल्ले का है। इस हमले के पीछे कोई बड़ी वजह सामने नहीं आ रही है . हालांकि ये बात जरुर सामने आ रही है कि कुछ महीने पहले मधु ने तौहीद और उसके गिरोह के साथियों द्वारा सार्वजनिक जगह पर गांजा पीने का विरोध किया था . जिसको लेकर मधु ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, मधु किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और कुछ दिनों पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था। तौहीद और उसके साथियों ने ऑपरेशन वाली जगह पर ही चाकू मारा है। इस घटना के बारे में वहां के स्थानीय पत्रकार चिरू भट का कहना है कि हमलावरों के पास तलवार जैसे लंबे हथियार थे और उन्होंने भाग रहे मधु का कुछ दूर तक पीछा भी किया था। चिरू भट ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस खबर को शेयर किया है .
It is not even 2 days since NIA filed a fresh FIR in the #HarshaMurder case, a youth named Madhu(21) has been attacked by 6 men in the same #Karnataka's #Shivamogga. Madhu is a florist & was on his way to deliver the flowers when he was attacked. Luckily he managed to escape.
1/n pic.twitter.com/vEjMVEWcn1— Chiru Bhat | ಚಿರು ಭಟ್ (@mechirubhat) April 7, 2022
इधर घटना की जानकारी मिलने पर कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मधु से मिलने अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि मधु पर उनके धर्म के कारण हमला किया गया। इन लोगों ने तौहीद और उसके गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.