हेमंत सोरेन पर लगा बलात्कार का आरोप :पीड़िता के वायरल हो रहे पत्र का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज मुंबई की एक मॉडल के उस वायरल हो रहे पत्र का संज्ञान लिया जिसमें पीड़िता द्वारा ये शिकायत की गई है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2013 में उसका बलात्कार किया था।
It is also reported that the viral letter, reportedly written by the victim, contains details of incidents that have occurred in the last seven years. NCW Chairperson has written to Maharashtra DGP seeking detailed action taken report of the case which was filed in 2013: NCW https://t.co/ISuOcIxcUB
— ANI (@ANI) December 17, 2020
इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस पत्र में मुंबई में रह रही मॉडल ने आरोप लगाया है की अब से सात वर्ष पूर्व झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके साथी सुरेश नागरे ने न सिर्फ उनका बलात्कार किया बल्कि उस पर चुप रहने का दबाव बना कर , धमकी भी देते रहे।
इस पत्र में की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दे दिया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.