असम पुलिस ने चार और आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. इनका लिंक अलकायदा से जुड़े बांग्लादेशी आतंकी संगठनों AQIS और ABT से मिला है. पिछले 8 महीने में यह चौथा मौका है, जब पुलिस ने असम में अलकायदा से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी की है.

पुलिस ने चारों आतंकियों की गिरफ्तारी नलबाड़ी और तामुलपुर जिलों से की है. नलबाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक पबिंद्र कुमार नाथ ने ANI से बताया कि पुलिस ने दो लोगों को उनके जिले से, जबकि अन्य दो को तामुलपुर से दबोचा है.

एसपी नलबाड़ी के मुताबिक, इन लोगों को घोगरापार पुलिस थाने में दर्ज केस नंबर 163/22 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. यह केस IPC की धारा 120बी, 121, 121ए, 122 और R/W की धारा 10/13 UAPA एक्ट के तहत दर्ज है.

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट में एक बार फिर कहा कि सादिक अली की गिरफ्तारी बेहद अहम है. वह जकीबुल अली समेत दर्जनों युवाओं को पिछले दो साल से कट्टरपंथी बना रहा था. वह आतंकी संगठनों JMB और Neo-JMB से भी जुड़ा हुआ है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.