पाकिस्तानी भेड़ों के झुंड पर भारी पड़ा एक भारतीय शेर…

भेड़ों की हाहाकार पर शेर की एक दहाड़ ही काफी होती है। ऐसा ही कुछ कारनामा भारतीय शेर प्रशांन्त वेंगुरलेकर ने जर्मनी में कर दिखाया है। प्रशांन्त जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में उस वक्त सैकड़ों पाकिस्तानियों के सामने अकेले खड़े हो गए जब वे सब भेड़ झुंड बनाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत देश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सैकड़ों पाकिस्तानियों में कुछ खालिस्तान समर्थक भी थे जो खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की सड़क पर जब ये भारत विरोधी जुलूस निकल रहा था उस वक्त प्रशांत ने सैकड़ों पाकिस्तानियों को देखकर ललकारा और कहा कि ‘बाप बाप होता है’…उसके बाद पाकिस्तान कायरों ने प्रशांन्त से उनका फोन छीनने की कोशिश की। प्रशांन्त ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बुलाया और तब भारत का तिरंगा निकालकर सैकड़ों पाकिस्तानियों के सामने सीना तान कर खड़े हो गए। भेड़ों के झुंड की माफिक …सारे पाकिस्तानी उनसे बहस करने लगे उनसे झंडा छीनने लगे मगर प्रशांत वहां डटे रहे। पाकिस्तानियों से बहस के दौरान लगातार प्रशांत कहते रहे कि ‘बाप बाप होता है’।
This Shameful protest by Pakistanis in Frankfurt abusing our great Nation and PM. I alone opposed them & stood my ground in face of thr aggression. JAI HIND. @CGIFrankfurt @MEAIndia @PMOIndia @narendramodi @DrSJaishankar @eoiberlin @IndianDiplomacy @republic @aajtak @IndiaToday pic.twitter.com/YYFAiqq6VL
— Prashant Vengurlekar (@vengurlekarpras) August 16, 2020
प्रशांत वेंगुरलेकर ने कहा है कि यदि भविष्य में भी पाकिस्तानी इसी तरह से मोदी और भारत विरोधी काम करते रहे तो वह आगे भी उनके सामने इसी तरह डटकर खड़े होंगे। पाकिस्तानियों के द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार की शिकायत प्रशांत ने भारतीय उच्चायोग में भी की है और भारत सरकार से गुजारिश की है कि जर्मन सरकार से बात करके दुर्व्यवहार करने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.