‘तांडव’ में टुकड़े-टुकड़े गैंग ने उड़ाया भगवान शिव का मजाक, ज़रा सोचिए यही मजाक किसी और मजहब के साथ होता तो शहर जलाए जाते

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. राजनीति ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज के डायलॉग्स और दृश्य को लेकर विवाद छिड़ गया है. सीरीज पर आरोप हिंदू धर्म के अपमान का आरोप है. सोशल मीडिया पर लोग वेब सीरीज को लेकर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि क्रिएटिएविटी के नाम पर आखिर सनातन धर्म को क्यों तारगेट किया जाता है. लोगों के आक्रोश के चलते ट्विटर पर #BanTandavNow लगातार टॉप ट्रेंड कर रहा है.
Insult of our god Shiva by hardcore Islamist
— Prisha (@MeetPrisha) January 16, 2021
Imagine the reverse scenario, if their prophet get insulted by hardcore Hindu. Who can forget the beheading in Paris?#BoycottTandav pic.twitter.com/68RSJVMgzF
किस सीन पर है विवाद ?
वेब सीरीज ‘तांडव’ के पहले एपिसोड में फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. तांडव में जीशान का किरदार एक छात्र नेता का है जो विवेकानंद यूनिवर्सिटी यानि वीएनयू में पढ़ता है. शो में भगवान शिव के वेश में हाथ में त्रिशूल लिए जीशान अय्यूब का किरदार नारद मुनि बने एक्टर से पूछता है कि आजकल हमारी पॉपुलैरिटी कम क्यूं हो रही है. नारद मुनि जवाब देते हुए कहते हैं प्रभु, कुछ सेंसेशनल सा ट्वीट कीजिए.
Ali Abbas Zafar is the Director of #Tandav totally based on his LW propaganda, glorifying Tukde Tukde gang n also #ZesanAyyub showed Lord Shiva abusing on the stage. Degrading FoE. #BoycottTandavpic.twitter.com/1Qtu4YTBow
— Ankita Thakur (@ankita_thakur2) January 15, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.