पश्चिम बंगाल की राजनीति की हालत ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से बहुत ही निचले स्तर पर आ गई है। बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में जिस तरह से दंगे और हिंसा हुई उस नृशंसता और नरसंहार का नंगा नाच पूरी दुनिया ने देखा है। ममता बनर्जी के राज में हिंदुओं, बीजेपी और RSS के कार्यकर्ताओं की बीच सड़क पर हत्याएं की गई हैं .
आलम ये है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं और ठीक उसी समय कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मृतक की पहचान काशीपुर विधानसभा निवासी अर्जुन चौरसिया के रूप में हुई है। मृतक अर्जुन बीजेपी युवा मंडल मोर्चा के वाइस प्रेसिडेंट थे।
"The death & murder of our committed karyakarta Arjun Chowrasia (27), resident of Kashipur Assembly, is deeply distressing. In view of the unfortunate killing,all celebrations to welcome Union Home Minister Amit Shah in Kolkata stand cancelled": Bharatiya Janata Party,West Bengal
— ANI (@ANI) May 6, 2022
27 साल के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर पार्टी ने शोक व्यक्त किया है। जिसके बाद अमित शाह ने काशीपुर में मृत बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के परिवार वालों से मुलाकात की. वहीं पार्टी की तरफ से कोलकाता में अमित शाह के स्वागत समारोह के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वहीं । सोशल मीडिया पर जो खबरे सामने आ रही है उसके मुताबिक अर्जुन चौरसिया के गुरुवार रात ही उनके नेतृत्व में 200 बाइक की रैली आयोजित करने की योजना भी बनाई थी लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया गया। उधर पूरे इलाके को चितपुर थाने की पुलिस ने सील कर दिया है।
West Bengal | Union Home Minister Amit Shah today met the family of BJYM leader Arjun Chowrasia, in Kashipur
MHA has taken cognizance of the "murder" of the BJYM leader and has sought a report from the West Bengal government. pic.twitter.com/VnD8OYoMta
— ANI (@ANI) May 6, 2022
The death and murder of our committed karyakarta Arjun Chowrasia (27), resident of Kashipur Assembly, is deeply distressing. In view of the unfortunate killing, all celebrations to welcome Union Home Minister Shri Amit Shah in Kolkata stand cancelled.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) May 6, 2022
बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने भी मृत परिवार से मुलाकात की साथ ही उन्होंने लिखा कि सिर्फ काशीपुर ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में हर जगह इसी तरह से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है. पुलिस भी सिर्फ पोस्टमार्टम कर अपनी ड्यूटी पूरी करती है उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
1.2 Not only here, but in every corner of Paschim Banga, BJP workers are being killed in the same way. The police are coming just to do the body postmortem. They take no other initiative. The TMC is having Khela of violence and bloody politics everywhere.
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) May 6, 2022
कुल मिलाकर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे और सरकार निरंकुशता की पराकाष्ठा पर पहुंच गई हैं. जहां हर दिन अपराध, हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है, और ममता दीदी केंद्र की राजनीति में आने के सपने देख रही हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.