उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने सभी 403 सीटों पर लड़ने का एलान किया है और इसकी इजाजत लेने और पार्टी की चुनावी तैयारियों से पार्टी हाईकमान का अवगत कराने के लिए UP शिवसेना के नेता जल्द ही मुंबई जाकर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे।शिवसेना अभी तक विधानसभा चुनाव में गिनी चुनी सीटों पर ही लड़ती रही है। 90 के दशक में अंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट से शिवसेना अब तक इकलौता विधानसभा चुनाव जीती है, लेकिन 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करके शिवसेना ने सभी को चौंका दिया है।

UP सरकार पर नाकामी का आरोप तो शिवसेना लगा ही रही है, लेकिन उसका संघठन UP में अभी इतना व्यापक नहीं है जो सभी 403 सीट पर लड़ सके, लेकिन शिवसेना के UP के नेताओं के हौंसले बुलंद है और वो कहते हैं कि हम UP में भले ही चुनाव ना जीतें लेकिन BJP को भी नहीं जीतने देंगे। मतलब साफ है महाराष्ट्र में BJP से दुश्मनी का बदला शिवसेना BJP से UP में भी लेना चाहती है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.