उर्दुवुड में जिस तरह से बार बार ‘लव जिहाद’ के कांसेप्ट को स्थापित किया जाता है वो अपने आप में शर्मनाक है। तमाम मुखर आवाजों और विरोध के बावजूद ये शातिराना बौद्धिक कायरता कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है। तमाम फ़िल्म और OTT सीरीज इसी जहरीली सोच को खाद पानी दे रहे हैं जो सनातन की धर्ममूल जड़ों पर प्रहार करती है।
 
अभी हाल ही में आई फ़िल्म अतरंगी रे में भी इसी लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। सोशल मीडिया पर #Boycott_Atrangi_Re लगातार ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को आपत्ति है कि फिल्म में न सिर्फ लव जेहाद दिखाया गया है बल्कि साथ ही साथ हिंदुओं को भी बुरा दिखाया गया है, जो जबरदस्ती अपनी लड़की की शादी कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हिंदू लड़की, एक मुस्लिम के प्यार में दिखाई गई है, ऐसी फिल्मों से समाज में भी यही मैसेज जाएगा।
फिल्म के एक सीन में सारा अली खान जो ‘रिंकू सूर्यवंशी’ का रोल कर रही हैं वह कहती है कि हम बताएं किसे कहते हैं प्यार , हिंदू ठाकुर लड़की और कतई मियां भाई लौंडा इसे कहते हैं लव स्टोरी… आखिर क्यों जानबूझकर फिल्मकार इस तरह के सीन रखते हैं जब गदर फिल्म आई थी तो पूरे देश में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की गई थी कि कैसे मुस्लिम लड़की और एक लड़के का विवाह हो सकता है। ऐसे में सिर्फ हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के लिए इस तरह की फिल्में क्यों बनाई जाती है और सिर्फ बॉयकॉट लिखकर हम लोग रस्म अदायगी कैसे कर सकते हैं। समाज को जागना होगा और सिर्फ बायकोट की रस्म अदायगी से अलग हटकर सोचना होगा, एक बड़ा इकोसिस्टम रचना होगा ताकि हिंदुओं को आहत करने वाली यह फिल्में बार-बार ना आए और हम सिर्फ बाइकॉट लिख कर चुप न रह जाएं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.