भारत सरकार लगातार देश के दुश्मनों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में लगी है।इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने सरगना इकबाल मिर्ची की दुबई में मौजूद सम्पत्तियों पर नकेल कसी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक धनशोधन मामले में कुख्यात अपराधी इकबाल मिर्ची के परिवार की दुबई में स्थित 203 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने कहा कि कुर्क सम्पत्ति में 15 वाणिज्यिक एवं आवासीय सम्पत्ति शामिल हैं जो मिर्ची के ‘परिवार के सदस्यों’ की है. इनमें ‘मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट’ नाम का एक होटल भी शामिल है।
ED इससे पहले भी 573 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुका है. अब तक कुल 776 करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई हैं. ईडी ने बीते साल 26 नवंबर को इक़बाल मिर्ची के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस केस में कपिल वाधवान, हुमांयू मर्चेंट को अरेस्ट किया गया था. जबकि केस में कुल 5 आरोपी हैं. इस केस में इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन, उसके बेटे आसिफ और जुनैद मेमन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं.
आपको बता दें कि इकबाल मिर्ची की साल 2013 में लंदन में मौत हो चुकी है. इकबाल मिर्ची भगोड़े दाऊद इब्राहिम के सबसे निकट गुर्गों में से एक था और वह फिरौती अपहरण जैसे मामलों में शामिल था. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इकबाल मिर्ची, उसके परिवार और कई अन्य के खिलाफ अवैध प्रॉपर्टी खरीदने और रियल एस्टेट के बिजनेस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस मामले में जांच एजेंसी कई जगहों पर छापे मार चुकी है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.