एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर राज्य को सवारने के काम में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ सूबे की विपक्षी पार्टी मानो बीजेपी की जीत से बौखला उठी है और इसी बौखलाहट में अनाब-शनाब बातें कर रही है. विपक्षी दल योगी सरकार के खिलाफ ऐसे जहर उगल रही है जिसे सुनकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सब चुनाव हारने का गुस्सा है जो अब ऐसे शब्दों के जरिये सामने आ रहा है.
दरअसल बरेली जिला के भोजीपुरा विधानसभा सीट से सपा के विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी के बारे में खुले मंच से विवादित बयान दिया है । इस्लाम ने कहा कि अगर उनकी जुबान खुली तो हमारी बंदूकों से गोलियां निकलेंगी। सपा विधायक इस्लाम एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे। वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी के खिलाफ जहर उगला। इस्लाम ने कहा कि अब राज्य विधानसभा में सपा एक मजबूत विपक्ष है। सपा नेता ने कहा कि पहले हमारे सदस्य कम थे तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंह से गाली छोड़कर बाकी सारे क्रिया कर्म किए थे, लेकिन अब हम भी मजबूत स्थिति में हैं।
सपा विधायक शहजिल इस्लाम के जहरीले बोल।
खुले मंच से कहा , "यूपी में उसके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोलियां निकलेंगी।" pic.twitter.com/1CGfXTY9mW
— Panchjanya (@epanchjanya) April 3, 2022
साभार- Panchjanya
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे हैं “विपक्ष के तौर पर हम लोगों की अच्छी संख्या है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं। ऐसे में आज अगर सदन का नेता होने के नाते योगी अपशब्द कहेंगे तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। हाथ के हाथ जबाव देंगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि हम सड़क और सदन के अंदर दोनों जगह लड़ाई लड़ेंगे। अब से अगर उनके मुंह से एक भी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुआं नहीं, गोली ही निकलेगी।”
वहीं वायरल हो रहे अपने वीडियो को लेकर अब विधायक जी सफाई भी देते नजर आ रहे हैं. विधायक ने कहा “मैं सदन, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करता हूं। मैंने मुख्यमंत्री या सदन के बारे में कोई गलत बयान नहीं दिया। ये मेरा अधूरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके गलत मतलब निकाले जा रहे हैं । कुछ शब्द मेरे मुंह से धोखे से निकल गए। मैंने नेता सदन के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की. वैसे देखा जाए जाए तो अब अपने बयान से यू टर्न लेने के अलावा सपा विधायक के पास और कोई रास्ता भी नहीं है क्योंकि ये सभी को मालूम है कि बाबाजी के पास हर मर्ज की दवा है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.