एक तो ऐसे ही पूरे बॉलीवुड पर बॉयकॉट शब्द का ग्रहण लगा हुआ है. उपर से ‘ब्रह्मास्त्र’ नाम की पनौती ने बॉलीवुड की बर्बादी में एक और अध्याय जोड़ दिया है.  ‘ब्रह्मास्त्र’ के खिलाफ पहले से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट कैंपेन चल रहा था और अब रिलीज के बाद भी फिल्म की पनौतियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं. दरअसल फिल्म की कमजोर कहानी और कंटेट ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को इतने घटिया दर्जे के रिव्यू दिलाए हैं कि बीफ लवर रणबीर कपूर शायद ही इससे इतनी जल्दी उबर सके. वहीं इस फिल्म को स्क्रीन कर रहे सबसे बड़ी सिनेमा चेन्स PVR और आईनॉक्स के शेयरों में भी शुक्रवार को काफी गिरावट दर्ज की गई है. अब बताइए क्या इसे किसी पनौती से कम कहा जाएगा?

दरअसल शुक्रवार को फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने रिव्यू देते हुए कहा कि फिल्म में घटिया VFX, सस्ती स्क्रिप्ट और महंगा लेजर शो दिखाकर दर्शकों को एक बार फिर बेवकूफ बनाने का काम किया गया है. जिसकी वजह से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम की घनघोर बेइज्जती हुई है.

वहीं शुक्रवार के बाद वीकेंड यानि शनिवार को फिल्ममेकर्स को उम्मीद थी कि शायद फिल्म थोड़ी अच्छी कमाई कर सके. लेकिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग शहरों से टिकट बुकिंग के जो स्क्रिनशॉट शेयर किये जा रहे हैं उसे देखकर तो लगता है वीकेंड पर भी फिल्म टॉय-टॉय फिस हो गई है.

इतना ही नहीं भारत में तो दर्शकों ने रणबीर-आलिया को नकारते हुए ये बता दिया कि हिंदु विरोधी फिल्म और सनातन धर्म का अपमान करने वाले कालाकारों का  इसी तरह बॉयकॉट किया जाएगा लेकिन विदेशों में भी फिल्म को बेहद ही खराब रिसपॉन्स मिल रहा है.

जाहिर है फिल्म की ये दुर्दशा तो होनी ही थी. जिस तरह से रणबीर से लेकर आलिया भट्ट और करण जौहर से लेकर अयान मुखर्जी तक ने हिंदु धर्म का मजाक उड़ाते हुए अपनी अकड़ दिखाई थी उसका फल तो उन्हें मिलना ही थी.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.