बॉलीवुड में बॉयकॉट कैंपेन एक के बाद एक फिल्मों को बर्बाद कर रहा है और अब इस लिस्ट में नया नाम है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जो 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन से ही इसे लेकर कुछ ऐसा रायता फैल गया है जिसे साफ करना आसान नहीं है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते भी टिक जाए तो वो भी बहुत बड़ी बात होगी. दरअसल इस फिल्म की बर्बादी के लिए सिर्फ बॉयकॉट कैंपेन ही जिम्मेदार नहीं होगा बल्कि खुद इस फिल्म के कलाकार, फिल्ममेकर और क्रु मेंबर्स भी उतने ही जिम्मेवार होंगे.

‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करने वाले कलाकार से लेकर डायरेक्टर तक ने जो कर्मकांड पहले किये हैं उसका भुगतान तो उन्हें करना ही होगा, और तो और कम से कम अपना पुराना रिकॉड ही साफ कर लेते. लेकिन यहां तो दर्शकों को एक कौड़ी का समझने वाला बॉलीवुड अपने घमंड और अकड़ में ऐसा खोया है कि उसे इसका अंदाजा ही नहीं है कि अपने पैसे से टिकट खरीद कर फिल्म देखने वाले दर्शक बॉलीवुड की ईंट से ईंट बजा देने की ताकत रखते हैं.

अब देखिए ना ब्रह्मास्त्र के राइटर और निर्देशक अयान मुखर्जी ने 2019 में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसके मुताबिक “रूमी, पहले वो लंबे बालों वाला रूमी था। यह छवि फिल्म के शुरूआती लुक के टेस्ट के लिए थी। रूमी कहते थे, “प्यार तुम में और सब में एक पुल समान हैं”। इस आधार पर हमारे हीरो की नींव पड़ी, लेकिन फिर हमें नयी प्रेरणा मिली, नये विचार मिले। ड्रैगन ब्रह्मास्त्र बन गया, रणबीर के बाल कटे और रूमी बन गया शिवा!”

 

साभार-सोशल मीडिया

अब इसी से समझा जा सकता है कि जो कैरेक्टर शुरू से शिवा है ही नहीं वो शिवा के कैरेक्टर को अपने अंदर आत्मसात कैसे करेगा? वहीं फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र है लेकिन शुरुआत से सोच ड्रैगन की थी ऐसे में ब्रह्मास्त्र नाम को पूरी फिल्म कैसे आत्मसात करेगी?

यहां वाजिब सा सवाल है कि अगर आपने ऐसा कुछ पहले कर्मकांड किया है तो फिर उसे छिपा तो सकते थे. लेकिन यहां तो बात अकड़ की है. दरअसल ब्रह्मास्त्र के खिलाफ ट्विटर पर हर दिन बायकॉट ट्रेंड देखा जा रहा है। बावजूद इसके ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड जानबूझकर जनता को उकसाने में लगी हुई है कि हम तो ऐसे ही काम करेंगे, तुम क्या कर लोगे।

‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रोमोशन के दौरान करण जौहर ने बोला, “देखिए अगर आपको लगता है आपको देखना चाहिए और मत देखिए अगर आपको लगता है कि नहीं देखना चाहिए। क्योंकि कोई भी आप पर दबाव नहीं डाल रहा है फिल्म देखने के लिए। किसी ने भी आपके सिर पर बंदूक रखकर आपको फिल्म देखने के लिए नहीं कहा है मैं ऐसा महसूस करता हूं इसलिए मैं ट्रोलर्स को गंभीरता से लेता नहीं हूं।”

लेकिन यहीं पर ब्रह्मास्त्र की टीम के लिए समस्याएं खत्म नहीं होती। हाल ही में रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जहां पर उन्होंने कहा कि वो बड़े ही “beefy guy” हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का और जोर-शोर से बॉयकॉट होना शुरु हो गया. वहीं रणवीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने भी अकड़ दिखाते हुए कहा दिया “अगर आपको मुझे देखना नहीं पसंद तो मत देखो। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती, लोगों को कुछ कहते रहना है”। लेकिन इन सबके बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी का ये इंस्टा पोस्ट अब पूरे फिल्म की बर्बादी के लिए काफी है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.