2G/ 3G /जीजा जी घोटाला के अपार सफलता के बाद कांग्रेस का नया 2 करोड़ फर्जी किसानो का दस्तखत घोटाला सामने आया है
घोटला के बाद राहुल गाँधी का बयान भारत में लोकतन्त है …….
2 करोड़ दस्तखत में ना किसी किसान का आधार कार्ड ना किसी का मोबाइल नम्बर ना किसी किसान का पता शामिल है .
वैसे हैरान मत रहिये इससे पहले आलू से सोना
खेत से चीनी जैसे असम्भव कार्य राहुल गाँधी
कर चुके है …….
कांग्रेस के साथ अगर 2 करोड़ समर्थन होते तो आज वह उत्तर प्रदेश /बिहार /हैदराबाद /कश्मीर में हारती नही
अगर 1 काग्रेसी दिन भर में 30 दस्तखत करवा दे इस हिसाब से अगर रोज़ 1 लाख कांग्रेसी दस्तखत किसानो का कराये तो 30 लाख होगा और यहा आकड़ा 2 करोड़ का कांग्रेस ने दिया ?
कांग्रेस का जब झूट पकड़ा जाये लोकतन्त खतरे में है…..
आज राहुल बाबा ने तो यह बता दिया की लोकतन्त ही नही …….
कांग्रेस का कुछ पुराना घोटला आपको बताते है ……
अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला- 2013
2013 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर इतालवी चॉपर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से कमीशन लेने के आरोप लगे.
अगस्ता वेस्टलैंड से भारत को 36 अरब रुपए के सौदे के तहत 12 हेलिकॉप्टर ख़रीदने थे.
इतालवी कोर्ट में रखे गए 15 मार्च 2008 के एक नोट में इशारा किया गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया इस वीआईपी चॉपर ख़रीद के पीछे अहम भूमिका निभा रही थीं.
वाड्रा-डीएलएफ़ घोटाला- 2012
2012 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ़ से 65 करोड़ का ब्याजमुक्त लोन लेने का आरोप लगा
नेशनल हेराल्ड केस-2011
कांग्रेस के पैसे से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नाम की कंपनी 1938 में बनी और तीन अख़बार चलाती थी– नेशनल हेरल्ड, नवजीवन और क़ौमी आवाज़. एक अप्रैल 2008 को ये अख़बार बंद हो गए.
मार्च 2011 में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने यंग इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी खोली, जिसमें दोनों की 38-38 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी. कंपनी को खड़ा करने का मक़सद एजेएल पर मौजूद 90.21 करोड़ रुपए की देनदारियां उतारना था.
पार्टी ने हेरल्ड हाउस में एक करोड़ रुपया और लगाया जो कभी एजेएल के पास होता था. इस मामले में सोनिया और राहुल के ख़िलाफ़ सुब्रमण्यम स्वामी अदालत गए और संपत्ति के बेजा इस्तेमाल का केस दर्ज कराया.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.