राजस्थान में एक दलित युवक की पीटकर हत्या कर दी जाती है और इस हत्या के बाद भी पूरे देश में सन्नाटा रहता है क्योंकि हत्या करने वाले समुदाय विशेष के लोग हैं। 

अलवर जिले के बडौदामेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीणाबास में 15 सितंबर को योगेश जाटव नामक युवक भरतपुर बाइक से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में बाइक से एक बच्चे को टक्कर मार दी। जिसमें बच्चे को कोई चोट नहीं आई। लेकिन इसके बाद वहां मौजूद समाज विशेष के लोगों की भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। युवक योगेश जाटव की बेरहमी से पिटाई होने के बाद उसे गंभीर अवस्था में देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

योगेश के पिता ने रशीद, साजेत पठान, मुबीना सहित 6 लोगों के खिलाफ 17 सितंबर को मामला दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि योगेश को लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके कान से खून आने लगा। युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अलवर भरतपुर मार्ग पर बड़ौदा मेव में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया । करीब 5 घण्टे तक जाम लगा रहा। इसके बाद पुलिस की ओर से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब शांम 7 बजे परिजन डेड बॉडी को उठाकर ले गए। मृतक के परिजनों का आरोप है बड़ौदा मेव थाने के एएसआई इलियास आरोपियों से मिलीभगत कर उन्हें बचाने में जुटा हुआ है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.