केजरीवाल सरकार बेचेगी दिल्ली जल बोर्ड

कभी लाल किला बिक गया, एयरपोर्ट बिक गया, देश बिक गया चिल्लाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अब एक छोटा सा जल बोर्ड भी नहीं चला पा रहे और उसे बेचने तक कि नौबत आ गयी हैं।
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को बेचने का निर्णय कर लिया हैं। जल बोर्ड द्वारा पानी के वितरण और प्रबंधन के काम को बेचने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
दिल्ली के अलग अलग ज़ोन में अलग अलग प्राइवेट कंपनी को जल बोर्ड को खरीदेगी।
Delhi's Water Minister & Delhi Jal Board Chairman Satyendar Jain chaired board meeting y'day. It was decided to award the contracts to pvt operators for operation, maintenance & mgmt of water supply & sewerage networks in various zones of Delhi on lines of "One Zone-One Operator"
— ANI (@ANI) September 25, 2020
उल्लेखनीय हैं कि दिल्ली जल बोर्ड पिछले दो सालों से लगातार घाटे में हैं। पानी की नई लाइनों का काम ठप्प हैं और दिल्ली में हर विधानसभा में गंदे पानी की भयानक शिकायतें हैं।।
यही जल बोर्ड 2017 तक ₹178 करोड़ के मुनाफे में था। 2015 से 2017 तक जल बोर्ड ने नई पानी की लाइन डालने का रिकॉर्ड बनाया था। 2017 में केजरीवाल ने जल बोर्ड की कमान सीधे अपने हाथों में ली और दो ही साल में दिल्ली जल बोर्ड के बिकने की नौबत आ गयी।
आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले जल बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन किया था और केजरीवाल ने जल बोर्ड का कभी निजीकरण नहीं किया जाएहा ये घोषणा पत्र में लिखा था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.