साजिद 16 महीने तक रोशन बाबा बनकर करता रहा बलात्कार : 30 लाख भी लूटे और पीड़िता के बेटे की माँग रहा था कुर्बानी

असल में ये घटनाएं अब इतनी आम हो गईं हैं कि इन्हें अंजाम दे रहे इन मुगल अपराधियों को पता है कि इस देश में कानून व्यवस्था की दुखद स्थिति को देख कर ही ये अपराधी इतने बेखौफ और हैवानियत की सारी हदें पार कर रहे हैं .
मामला , राजस्थान का है , जहाँ भाजपा की सरकार नहीं है सो पीपली लाईव से लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सार्वजनिक रूप से दी गई गालियों का सर्जवनिक प्रसारण कर अपने घटियापन के चरम पर पहुँचा हुआ बीबीसी हिंदी रेडियो , कोई उस खबर , कोई उस घर तक नहीं पहुँचेगा . समझा करिए न आप , जब अपराधी की उम्र का आधार बना कर उसे अपराधमुक्त किए जाने की वकालत ,और पुरजोर वकालत किये जाने का समय है तो ऐसे में फिर इन अपराधों के लिए फुरसत ही कहाँ बचती है . मोदी , शाह , योगी आदि को कोसने , आरोप लगाने जैसा कोई स्कोप नहीं है .
बहरहाल , सोचना उन महिलाओं , युवतियों , बच्चियों को भी होगा कि आखिर कब तक , कब तक वे अपने आपको एक शरीर का लोथड़ा बनाए और जताए रखना चाहती हैं , क्या समय इतना भी नहीं बदला कि आप कम से कम इतना तो कर सकें कि , खुद को ऐसे रोशन के पीछे छिपे साजिदों को पहचान सकें .और खुद को इनके किसी भी तरह के झांसे , प्रपंच , काले जादू के चक्कर में पड़ने से बचा सकें .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.