सर बेनेगल नरसिंह राऊ (B. N. Rau) भारत के उन काबिल सिविल सर्वेंट, न्यायविद और डिप्लोमेट्स में थे जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बेनेगल नरसिंह राउ का जन्म कर्नाटक के एक बेहद शिक्षित परिवार में हुआ था. उनके पिता बेनेगल राघवेंद्र राऊ मशहूर डॉक्टर थे. इस बार 26 जनवरी (26 January, 2021) को भारतीय गणतंत्र की उम्र 71 साल की हो जाएगी. बीते 71 सालों में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश (Democratic Country) के रूप में भारत ने खुद को सकारात्मक रूप से विकसित किया है. इस दौरान भारतीय लोकतंत्र के विकास और संविधान निर्माण के लिए कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को क्रेडिट मिला, लेकिन यह तकलीफ की बात है कि उस व्यक्ति का नाम चर्चा से लगभग गायब रहता है जिसने पहली बार भारतीय संविधान लिखा था. वैसे तो भारतीय संविधान को तैयार करने में कई विद्वान लोगों की भूमिका रही लेकिन एक नाम है, जिन्हें सबसे कम ख्याति मिली. वक्त के साथ धीरे-धीरे हम संविधान तैयार करने में उनके योगदान को भूलते चले गए. उस विद्वान का नाम है बेनेगल नरसिंह राऊ.

कौन थे बीएन राऊ

सर बेनेगल नरसिंह राऊ भारत के उन काबिल सिविल सर्वेंट, न्यायविद और डिप्लोमैट्स में थे, जिन्होंने भारतीय संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपने समय के सबसे ख्यातिनाम न्यायविदों में शुमार किए जाने वाले नरसिंह राऊ ने ना सिर्फ भारत का बल्कि बर्मा (म्यांमार) का संविधान लिखने में भी मदद की.

विद्वानों के परिवार में हुआ था जन्म

बेनेगल नरसिंह राऊ का जन्म कर्नाटक के एक बेहद शिक्षित परिवार में हुआ था. उनके पिता बेनेगल राघवेंद्र राऊ मशहूर डॉक्टर थे. नरसिंह राऊ ने मेंगलुरु के केनरा हाई स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने पूरे मद्रास राज्य में सबसे ज्यादा अंकों के साथ परीक्षा पास की. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आगे की शिक्षा ट्रनिटी कॉलेज कैंब्रिज से पूरी की.
1909 में राऊ ने भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा पास की और भारत लौट आए. उन्हें पहली पोस्टिंग बंगाल में मिली. 1925 में उन्हें एक साथ दो पोस्ट ऑफर की गईं. उन्हें असम में प्रोविंशियल काउंसिल के साथ सरकार का कानूनी सलाहकार भी बनाया गया. साल 1935 में उन्होंने ब्रिटिश सरकार के भारत में सुधारों के लिए शुरू किए गए कामों में योगदान देना शुरू किया. उन्होंने 1935 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट को बनाने के लिए भी अपना योगदान दिया. इसके बाद उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट में जज बनाया गया. इसके अलावा वो जम्मू-कश्मीर राजशाही के प्रधानमंत्री पद पर भी रहे.

संविधान निर्माण में रोल

साल 1946 में नरसिंह राऊ की विद्वता के मद्दनेजर उन्हें संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार बनाया गया. नरसिंह राऊ ने ही साल 1948 में भारतीय संविधान का शुरुआती ड्राफ्ट बनाकर तैयार किया था. यह हमारे भारतीय संविधान का पहला मूल ड्राफ्ट था. इसी ड्राफ्ट पर संविधान सभा ने अलग-अलग बिंदुओं पर बहस कर हमारा संविधान तैयार किया. बहस के बाद जब हमारा संविधान तैयार हुआ तो 26 नवंबर 1949 को इसे स्वीकार कर लिया गया.
संविधान के लिए कई देशों की यात्रा
भारतीय संविधान का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए नरसिंह राऊ ने कई देशों की यात्रा की थी. रिसर्च के सिलसिले में वो अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और ब्रिटेन गए थे. इसके दौरान उन्होंने वहां के न्यायविदों और रिसर्च स्कालर्स से बातचीत की थी.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस

भारत में संविधान निर्माण के काम के बाद बीएन राऊ ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भी काम किया. वो वहां जज रहे. साल 1949 से लेकर 1952 तक वो संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि रहे. राऊ यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे.

अब तक 103 संशोधन
भारतीय संसद (Parliament) ने 70 साल के दौरान संविधान (Constitution) में 103 बार संशोधन किए और इसमें केवल एक संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित किया. पहला और अंतिम, दोनों संविधान संशोधन सामाजिक न्याय से संबंधित थे.

आज सत्ता में मदमस्त लोग तथा राजनीतिक दलों के हितकारी नेताओं ने मिलकर देश का बेड़ा गर्क करने के लिए किसी एक व्यक्ति विशेष को इतनी तरजीह दी और बाबा साहब अंबेडकर के नाम से पूरे हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में ऐसी मानसिकता को रूप दिया गया कि संविधान मतलब बाबा साहब अंबेडकर बाबा साहब अंबेडकर मतलब संविधान के निर्माता जबकि सच्चाई कुछ और है और सच्चाई को आगे आने के लिए आप सब को इस बात से रूबरू होना जरूरी है कि वास्तव में संविधान की संरचना किस प्रकार से की गई और संविधान को किस प्रकार से ड्राफ्ट करके तैयार किया गया सविधान के नाम पर बाबा साहब के नाम पर हिंदुस्तान में जो जय भीम और जय भीम के नाम की ताकतें हिंदुस्तान को खंडित करने का प्रयास कर रही है उन ताकतों को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने का समय आ चुका है बाबा साहब अंबेडकर की गिरदावरी गाने वाले लोगों को भी हमें इस बात से एहसास कराना है कि बाबा साहब से ज्यादा नहीं तो बाबा साहब से कम भी नहीं योगदान था डॉक्टर बी एन राव साहब का इसलिए पूरी टीम में से किसी एक सदस्य के नाम से हिंदुस्तान और उसकी व्यवस्था को प्रभावित करना संविधान की अवमानना करने जैसा है इसलिए आज यह जो लेख है इसलिए को तमाम और नकारात्मक शक्तियों और जय भीम और जय भीम के नारे के साथ हिंदुस्तान को खंडित करने का प्रयास कर रही ताकतों को बताना जरूरी है उन्हें इस बात का एहसास दिलाना जरूरी है कि कहीं ना कहीं संविधान के अंदर केवल और केवल बाबा साहब अंबेडकर का ही योगदान नहीं था यह पूरी की पूरी सदस्यों की टीम थी और जिस में सब का समान रूप से मेहनत और उसके ऊपर अधिकार बनता है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.