घुसपैठियों के लिए योगी ने बनाया पहला Detention centre

इस कोरोना की शुरुआत में , दिल्ली में स्थित ज़मात के मुख्यालय में पूरी दुनिया से आकर छुप कर बैठे जमातियों के ने अपने जाहिल सरगना के बहकावे में आकर न सिर्फ खुद की जान आफत सासंत में डाल कर खुदा के पास कूच कर गए बल्कि पुलिस डाक्टरों ,नर्स के साथ बदसलूकी करके अपनी जाहिली को पूरी दुनिया को दिखाया | जब इनकी धर पकड़ शुरू हुई तो ये सब यहाँ से निकल कर भाग भाग कर पूरे देश में चूहों की तरह छिप गए |
योगी सरकार की , पुलिस ने इन्हें , उत्तर प्रदेश की मस्जिदों में तलाश तलाश कर जेल पहुंचाया | टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर ये हमेशा से ही अपने इस्लामिक कट्टरवाद के एजेंडे को पूरा करने के षड्यंत्र में लग जाते थे | लेकिन योगी जी तो योगी जी ठहरे , तभी इरादा कर लिया कि अब भविष्य में ऐसा न हो और ये और इन जैसे भेड़ की खाल में छिपे भेडिये बच के न निकल सकें इसके लिए पक्का इंतजाम कर लिया है |
दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में वीजा उल्लंघन कर देश में घुस आने वाले तमाम जमातियों /जेहादियों /रोहिंग्यायों के लिए एक dentention centre (अनपढ़ों /जमातियों को नहीं समझ आएगी इतनी अंग्रेजी तो उनके लिये – जेल /कारागार ) अगले महीने से ही कार्य करने लगेगा | अधिकारियों के अनुसार नंदग्राम में स्थित एक mens hostel को परिवर्तित कर जेल का रूप दिया गया है | ज्ञात हो कि इस होस्टल की संपत्ति जमीन को बहुत पहले ही सरकार के हवाले कर दिया गया था ,जिसमें फेरबदल करके उसे जेल का रूप दे दिया गया है |
इस होस्टल परिसर को मजबूत कंटीले तारों , स्टील के भारी भरकम गेट , पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी से भी लैस कर दिया गया है | कोरोना के कारण काम में थोड़ा सा समय अधिक लगने के बावजूद भी 100-120 , अवैध घुसपैठियों को यहाँ रखे जाने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है |
गृह मंत्रालय के अनुसार भारत में अभी तक निर्मित कुल छ ऐसी ही जेलें पूर्वोत्तर राज्य असम में स्थित हैं | the Passport (Entry into India) Act, 1987, and Foreigners Act, 1946. In 2012 का उल्लंघन करने वालों को इसमें निरुद्ध किया जाता रहा है |
योगी जी द्वारा दंगाइयों से निपटने के अनोखे तरीके से लेकर एसयूवी वाली विशेष पुलिस के कारण इन घुसपैठियों , दंगाइयों की रूह तक फना हो जाती है | प्रधानमन्त्री मोदी जी के जन्म पर इससे बेहतर उपहार और क्या हो सकता है भला ?
तो प्रेम से बोलिए ,जय श्री राम | जय हिन्द | जय भारत
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.