ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर विवादों में है. अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए ये कंपनियां नए-नए तरीके अपनाती रहती हैं। लेकिन इस बार जो तरीका फ्लिपकार्ट ने अपनाया है उसपर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 2 साल बाद एक टी-शर्ट बेची जा रही है । लेकिन इसमें सबसे आपत्तिजनक है सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को डिप्रेशन के साथ जोड़ कर बेचा जाना . अब सोशल मीडिया पर इस टी-शर्ट को लेकर सुशांत के फैंस गुस्से में हैं . इस मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने फ्लिपकार्ट को लीगल नोटिस तक भेजा है.
Update
I will serve notice to .@Flipkart tonight (for approving a material which is defaming a deceased) as a common & responsible citizen.
Cc: .@withoutthemind di .@divinemitz di .@soniaRainaV di .@FlipkartStories .@flipkartsupport & BW Killed SSR DreamProjects TL participants
— Rudrabha Mukherjee 🇮🇳 (@imrudrabha) July 26, 2022
दरअसल ये एक व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट है. जिसकी कीमत 179 रुपए है. टी-शर्ट PASITO नाम के ब्रैंड की है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की प्रिंटेड तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “डिप्रेशन डूबने के जैसा है।” सुशांत के फैन्स का कहना है कि उनके पसंदीदा स्टार डिप्रेशन के मरीज नहीं, बल्कि ‘बॉलीवुड माफिया’ के शिकार थे। इसके बाद मंगलवार शाम से ही ट्विटर पर ‘बॉयकॉट फ्लिपकार्ट’ ट्रेंड कर रहा है।
It's completely a propaganda
Every1 knows #sushantsinghrajput was brutally murdered by #drugiewood & till now they r facing wrath of audience so to come out from this spiral they did this & depression is not a fancy word which u use like this (#ssr not depressed) #BoycottFlipkart— SG (@SG68579767) July 27, 2022
वहीं एक यूजर ने ट्टीट करते हुए लिखा “देश अभी सुशांत की दर्दनाक मौत के सदमे से उबरा भी नहीं है। हम न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे। फ्लिपकार्ट को इस कुकृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए और माफी मांगते हुए वादा करना चाहिए कि ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेंगे”
Country has not yet come out of the shock of Sushant's tragic death.
We will keep raising our voice for justice..
Flipkart should be ashamed of this heinous act and should apologize that such incident will not be repeated again.#BoycottFlipkart pic.twitter.com/wEVLPYl5EH
— Kashyap (@Kashyap_updates) July 26, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा है। हर कोई जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत की ड्रगीवुड द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और अब तक वे उनके फैंस के आक्रोश का सामना कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने इससे बाहर आने के लिए ऐसा किया है। डिप्रेशन एक फैंसी शब्द नहीं है, जिसे आप सुशांत सिंह राजपूत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट का बहिष्कार करें।” इसी फोटो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘’फ्लिपकार्ट ने डिप्रेशन का मैसेज देने के लिए दीपिका पादुकोण की तस्वीर क्यों नहीं इस्तेमाल की. उन्होंने खुद इस बात को कबूल किया था कि वो डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं. लेकिन सुशांत ने कभी नहीं कहा कि वो डिप्रेशन के शिकार थे. तो अपने बिज़नेस के लिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल करना बंद कीजिए.”
@Flipkart why don't you use @deepikapadukone photo for depression msg. She herself admitted being depressed multiple times.@itsSSR never said he was depressed nor can defend himself now. So stop using his name for your business. #BoycottFlipkart
— 🇮🇳AnushreeJustice4SSR🇮🇳 (@AnushreeMhatre1) July 26, 2022
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार और फैंस को झकझोर कर रख दिया था. लेकिन किसी ने भी ये नहीं सोचा था की सुशांत के लिए न्याय की मांग एक बहुत बड़े आंदोलन में बदल जायेगी। वो भले ही दुनिया में ना हो लेकिन सुशांत के चाहने वाले उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते .
लेकिन इस बीच फ्लिपकार्ट ने अपना सामान बेचने के लिए जो शर्मनाक हरकत की है , जिस तरह से लोगों की भावनाओं के साथ खेला है वो कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता . कहीं ऐसा ना हो कि बिजनेस के चक्कर में फ्लिपकार्ट अपनी बर्बादी की कहानी लिख रहा हो …!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.