हाल के दिनों में बिहार में एक विशेष समुदाय की तरफ से मनमानी और गुंदागर्दी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. जिसकी वजह से इनका मन लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर बिहार से ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल बिहार में लव जिहाद का विरोध करने पर एक हिन्दू युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिस हिंदु युवक की हत्या हुई है उसका नाम धर्म सिंह साहू है और उसकी एक तीन महीने की एक बेटी है।
This is from the FIR (number 156 filed at Ghanshyampur PS). It says the mob brought by Azmal attacked Dharam and his brothers chanting religious slogans and saying “Hindus are rising up too much, let’s ‘halal’ them”. We have also talked at length to Dharam’s brother Ajay pic.twitter.com/Z02qeCLpa9
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) July 26, 2022
स्वराज्य की रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा में रहने वाले धर्म साहू की हत्या मोहम्मद अजमल के नेतृत्व में एक भीड़ ने कर दी, जो धर्म सिंह की भतीजी का पीछा किया करते थे और उसे हमेशा परेशान करते थे . जिसके बाद जब धर्म ने अजमल को अपनी भतीजी से दूर रहने को कहा तो उसने धर्म सिंह की जान ले ली
वहीं FIR में लिखा है कि जब अजमल ने धर्म सिंह पर हमला किया था तो उसके भाई मजहबी नारे लगा रहे थे और चीख-चीख कर कह रहे थे कि “हिन्दुओं का मन बहुत बढ़ गया है, इन्हें हलाल करो!” पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं स्वराज के अनुसार जैसे ही इलाके में घटना का समाचार फैला, वैसे ही प्रशासन ने इंटरनेट काट दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक धर्म साहू काजल नाम की लड़की का मामा था, जिसे उस इलाके में मोहम्मद अजमल परेशान ही नहीं कर रहा था बल्कि उसकी शादीशुदा ज़िन्दगी को भी बर्बाद कर रहा था, उसके ससुराल वालों को धमका रहा था और उसकी फर्जी तस्वीरें भी भेज रहा था! परिवार ने इस संबंध में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर पुलिस स्टेशन में 16 जून 2022 को एक FIR दर्ज कराई थी। जिसमें धर्म साहू के जीजा ने शिकायत लिखवाई है कि 15 जून 2022 को इंदल कुमार और धर्म कुमार और उनका बेटा सूरज घनश्यामपुर, टोले बढ़िया, जिला दरभंगा में उनके घर के बाहर बैठे थे कि तभी उनके फोन पर उनके दामाद बेचन साहू, थाना बहेड़ा, जिला दरभंगा का फोन आया कि उनके फोन पर एक फोन नंबर से लगातार फोन आ रहा है। उसके बाद इन्दल ने कॉलर आईडी से चेक किया तो पता चला कि वह नंबर मोहम्मद अजमल का है, जो वहीं पर आसपास घूम रहा था, तो सूरज कुमार और इंदल कुमार ने अजमल को रोक करके पूछा कि मेरे परिवार को क्यों परेशान कर रहे हो?
मोहम्मद अजमल वहां से भाग गया और जब वह आया तो उसके साथ मुस्लिम समुदाय के कई लोग थे जो हथियारों से लैस थे और नारा लगा रहे थे कि “नारा –ए-तकवीर-अल्लाह हो अकबर!” और फिर वह बोले कि “हिन्दुओं का मन बहुत बढ़ गया है, हलाल कर दो!” और फिर सभी मिलकर इंदल कुमार, दह्र्म कुमार और सूरज कुमार पर जान से मारने की नियत से टूट पड़े जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये . वहीं धर्म साहु की DMCH में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
स्वराज के मुताबिक मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह और धर्म गुरुग्राम में काम करते हैं और अपने पिता की बरसी के लिए बिहार आए थे। मृतक के भाई के मुताबिक अजमल उनकी भांजी को बहलाने और फुसलाने की कोशिश कर रहा था, उनकी भांजी उससे प्यार करती थी, और वह लोग इस बात के खिलाफ थे। लेकिन परिवार वालों के समझाने पर काजल ने अजमल से बात करनी बंद कर दी। और अपनी ही बिरादरी के लड़के से काजल की शादी करा दी. लेकिन अजमल शादी के बाद भी काजल का पीछा करता रहा और काजल को देख लेने की बात करता रहा। एक दिन उसे मौक़ा मिला और काजल जब अपनी सहेली के साथ बाजार गयी थी तो उसने काजल से बदला लेने की बात कही और कहा कि वह उसकी और अपनी एक साथ खींची हुई तस्वीरों को वायरल कर देगा! वह घर आई और उसने घर पर बात बताई। उसके बाद से ही काजल के पति के फोन पर वह फोन करने लगा, उसने जाली तस्वीरें भी भेजीं।
Darbhanga, Bihar: Dharm Kumar Sahu, Shruti's (name changed) maternal uncle died in hospital after, her one sided lover & his family attacked him. Mohammad Azmal used to call Shruti, he didn't wanted her to marry someone else. Shruti was fed up with him & informed her parents+ pic.twitter.com/ZdvoDGuDMl
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) June 17, 2022
Dharam Kumar's family surrounded the police station, in order to get justice & register case against the attackers. They reached the Ghanshyampur Police Station with dead body of the diseased & demanded for a compensation with a govt job. @bihar_police kindly help the family. pic.twitter.com/cv03Kl7x3S
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) June 17, 2022
स्वराज के मुताबिक भीड़ में शामिल लोगों के नाम -मुहम्मद मुस्लिम नदाफ, शकीला खातून, अली अखबार, मुहम्मद सलीम, जुलेखा खातून, रेहाना खातून, मुहम्मद बहूर, शकीला खातून, मुहम्मद सफीक, सुनरी खातून, मुहम्मद ज़सीम, मुन्नी खातून, नज़ीर नदाफ़, मुहम्मद अशरफ़, मुहम्मद असलम नदाफ़, छोटे नदाफ़, सोबरा खातून, प्रमीला खातून, मुहम्मद रहमतुल्ला, मधु नदाफ, अनीशा खातून, मुहम्मद सैफ अली और सफीना खातून और अन्य अज्ञात लोग।
वहीं इस रिपोर्ट में एक और बात सामने आयी है कि जिस जगह पर मृतक धर्म साहु का परिवार रहता है वहां केवल 7 हिंदुओं के घर हैं जबकि और इस बस्ती में ढाई सौ मुस्लिम परिवार हैं!” ये हमारे देश के डरे हुए लोग हैं !
रिपोर्ट- स्वराज्य
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.