चलिए तो देर सवेर वो खबर भी सुनने को मिल ही गई जिसका अंदेशा पिछले जताया जा रहा था | असल में पाकिस्तान की पूरी इकोनामी ,यानी इमरान खान से लेकर त्यौहार का खच्चर तक , सिर्फ भारत में अपनी आतंक का गोडाउन खोल कर दाना पानी चलाते आ रहे थे | अब न पत्तरबाजी वाली रेहड़ी चल रही है और न ही आतंक की दुकान तो पाकिस्तान की सेना और पुलिस आपस में ही एक दूसरे की जिबह कर रहे हैं

फिर आ गई मोदी सरकार , युद्ध नीति में पारंगत डोभाल और इसके बाद शुरू की गई कायदे से पाकिस्तान की ठुकाई | फ़ौज ातनाकियों को दोज़ख में व्हाट्सएप ग्रुप बनवा रही थी तो पुलिस पैलेट से तशरीफ़ पर कानून के सबक छाप रही थी | न फ़ौज गिन के मार रही थी न ही पुलिस |

रही सही कसर वो 370 की गार्डन मरोड़ कर पूरी कर दी | लोगबाग चीन को अब्बू -अब्बू कह कर बुलाने लगे हैं | जबकि पाकिस्तान जब चारों तरफ से कहीं शेखों की गाडी चला कर तो कहीं उनके लिए अपनी बेगमों तक की पेशकश के बावजूद इमरान खान को देश चलाने लायक पैसे नहीं मिले |

पैसे की ऐसे ही फ़रियाद और पाकिस्तानी महिलाओं से समबन्ध की पेशकश चीन के साथ भी की गई | जिसे उसने अपनी शर्तों के साथ मान लिया है | भारतीय खवातीनों ने भी इस बात को लेकर काफी गुस्सा जताया है | एक अन्य क्रिकेटर ने IPL पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं खिलाने को लेकर भारत पर उन्हें भुखमरी की हालत से नहीं निकालने का आरोप भी लगाया था |

अब यहां पुलिस और फ़ौज के बीच जूतमपैजार की ख़बरें निकल कर सामने आ रही हैं | lockdown ने भिखमंगे पाकिस्तान को कंगाल और दीवालिया बना दिया | कहीं से भी पैसे की मदद न मिलती देख पाकिस्तान में कराची शहर में पाकिस्तानी पुलिस ने “नियाजी वापस जाओ और बाजवा वापस जाओ ” के नारेबाजी के बीच पाक फ़ौज के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया |

इसको देख कर डी एस पी भूरे सिंह का कहना है :-


DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.