इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नारे के साथ बनी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर एक के बाद करप्शन के आरोप लगते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का. शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी जारी है। सिसोदिया के साथ-साथ की अन्य आरोपियों पर भी रेड डाली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

वहीं शनिवार को सीबीआई के छापे के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक्साइज स्कीम सबसे अच्छी स्कीम है। देश में यह एक उदाहरण बन सकती है। कल मेरे घर सीबीआई की रेड पड़ी थी। सारे ऑफिसर अच्छे थे। सबका बर्ताव काफी अच्छा था। उनसे मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। दो से चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे।

सिसोदिया ने कहा कि कल बिन बुलाए,अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा।

दरअसल दिल्ली की नई शराब नीति की आड़ में घोटाले को लेकर सीबीआई ने बड़े दावे किए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, इसकी पटकथा दिल्ली नहीं, मुंबई में लिखी गई थी। इसे तैयार करने में मुंबई की ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ का नाम सामने आया है। सीबीआई ने FIR में लिखा है कि मामले को साफ-सुथरा दिखाने के लिए आबकारी विभाग के रिकॉर्ड में बड़े पैमाने पर फर्जी एंट्री की गई है ताकि सरकारी मातहतों और निजी पक्षों को सीधे लाभ पहुंचाया जा सके। इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने करीब 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

सीबीआई की FIR में ये भी दावा है कि मुंबई की मेसर्ज ओनली मच लाउडर एन एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर ने सिसोदिया के साथ मिलकर नई नीति का खाका तैयार किया था।

दरअसल अरविंद केजरीवाल देश को जिस भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी नेताओं से मुक्ति दिलाने के नाम पर सत्ता में आये थे वो तो हवा हवाई होते दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने हमेशा खुद की छवि को साफ-सुथरा और सत्यवादी बताया है इसलिए जैसे ही उनको यह पता चला की उनके साथी सिसोदिया पर जांच शुरू होने वाली है तो केजरीवाल ने पूरा माहौल बनाना शुरू कर दिया. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि ‘कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। 3-4 महीने पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ्तार होने वाले हैं। मैंने पूछा कि क्या केस है। मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं।’

कुल मिलाकर इसका ये मतलब हुआ कि पिछले कई महीनों से लगातार केजरीवाल एजेंसियों को हिंट दे रहे थे कि अब सिसोदिया की बारी है मतलब इस बार अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बलि का बकरा बना दिया !

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.