आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आए आमिर खान ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी फिल्म का यह हाल होगा. जाहिर है आमिर खान के लिए फिल्म को दर्शकों द्वारा खारिज किया जाना किसी सदमे से कम नहीं है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो गई है. वहीं आमिर खान की अभी तक की सबसे खराब परफॉर्म करने वाली फिल्मों में भी इसका नाम शामिल है.

दरअसल ‘लाल सिंह चड्ढा’ जहां बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई है, वहीं अब कुछ रिपोर्ट से ये भी खबर सामने आ रही है कि आमिर खान को एक और तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की इस रीमेक को ओटीटी पर रिलीज के लिए प्‍लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं, ओटीटी पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स से जो बात चल रही थी, वह डील भी टूट गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर 9 दिनों में जहां इस फिल्‍म ने महज 51.60 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, वहीं हालात ऐसे बताए जा रहे हैं कि आमिर खान को अपनी यह फिल्‍म कौड़‍ियों के भाव ओटीटी पर बेचनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के लिए आमिर खान और नेटफ्ल‍िक्‍स के बीच फिल्‍म के थ‍िएटर्स में रिलीज से पहले ही बात चल रही थी, लेकिन ये डील भी अब कैंसिल हो गई है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्ल‍िक्‍स और लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स के बीच यह बातचीत एडवांस लेवल तक पहुंच चुकी थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आमिर खान अपनी इस फिल्‍म के डिजिटल राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मांग रहे थे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘आमिर खान फिल्‍म को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज करने के लिए बहुत उत्‍साहित थे। ऐसा इसलिए कि यह एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म है। साथ ही इसके 200 मिलियन से अध‍िक सब्‍सक्राइबर्स हैं। आमिर ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की मांग की थी। आमिर खान को पूरी उम्‍मीद थी कि उनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी। साथ ही डील में इस बात पर भी सौदेबाजी हो रही थी कि थ‍िएटर में रिलीज के 6 महीने बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ओटीटी पर रिलीज किया जाए।’

नेटफ्ल‍िक्‍स वाले ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 90 करोड़ रुपये तक की रकम देने के लिए तैयार थे। लेकिन आमिर खान नहीं मान रहे थे। आख‍िर में आमिर ने 125 करोड़ रुपये की मांग रखी, जो नेटफ्ल‍िक्‍स के हिसाब से बहुत अध‍िक थी। लिहाजा यह बातचीत तब रुक गई थी। आमिर को उम्‍मीद थी कि जब फिल्‍म रिलीज होगी और बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करेगी तो वह नए सिरे से नेटफ्लिक्‍स से डील करेंगे।

दर्शकों ने लाल सिंह चड्ढा को इतनी बुरी तरह से खारिज किया कि फिल्‍म के हजारों शो दूसरे ही दिन से कैंसिल करने पड़े। अब बताया जा रहा है कि नेटफ्ल‍िक्‍स ने ऐसे में अपनी रकम घटाकर पहले 50 करोड़ रुपये कर दी और फिर बाद में इस डील से ही पीछे हट गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब नेटफ्ल‍िक्‍स ‘लाल सिंह चड्ढा’ में बिल्‍कुल भी रुचि नहीं ले रहा है। ऐसे में अब फिल्‍म के मेकर्स यानी आमिर खान प्रोडक्‍शन और वायाकॉम 18 के पास इस फिल्‍म को वायाकॉम के ऐप ‘वूट’ पर फिल्‍म को रिलीज करने के अलावा कोई और ऑप्‍शन नहीं बचा है। अब क्‍योंकि यह इनहाउस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म है, ऐसे में यहां राइट्स बेचकर कमाई का फायदा नहीं होने वाला है। वूट के पेड सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 1 मिलियन बताई जा रही है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने से आमिर खान को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर आमिर खान का सुंदर सपना टूट चुका है और बॉक्स ऑफ़िस चीख-चीख कर कह रहा है कि अब भारत में आमिर खान के दिन लद गए और इन्हें भारत में कोई नहीं पूछता!

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.