ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार भी गलत कारणों से ही. दरअसल इस बार जोमैटो के एक विज्ञापन को लेकर बवाल मचता नजर आ रहा है और इस ऐड को एक्टर ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है। विवाद की वजह एड को बाबा महाकाल से जोड़ा जाना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने विज्ञापन को भगवान महाकाल से जोड़ दिया है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। इस विज्ञापन में ऋतिक रोशन कहते दिख रहे हैं, “थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।” इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक महाकाल मंदिर के पुजारी का कहना है कि “महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन किसी के मंगाने पर डिलीवरी करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह का विज्ञापन बनाया गया है उसे बनाने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।”
दरअसल जिस तरह के हालात बॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों के लिए हाल के दिनों में दिख रहे हैं वैसी स्थिति में ऋतिक रोशन के इस एड ने आग में घी डालने का काम कर दिया है. एक तो पहले ही दर्शक बॉलीवुड का बॉयकॉट कर रहे हैं वैसे में ऋतिक रोशन ने इस ऐड में हिंदु धर्म का अपमान करके अपने फिल्मी करियर के लिए बड़ा रिस्क ले लिया है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने आमिर खान की फिल्म का खुलकर समर्थन करते हुए एक ट्वीट कर फैंस से फिल्म को दिखने की गुजारिश की थी। लेकिन उनके लिए लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट करना नुकसानदायक साबित होता दिख रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया पर #boycottVikramVedha ट्रेंड हो रहा है। दरअसल ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज से पहले ही बॉयकॉट का ट्रेंड ट्विटर पर दिखने लगा .
बॉलीवुड से सन्यास लेने का इरादा कर लिया है क्या तुमने?
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 13, 2022
वहीं अगर जोमैटो की बात करें तो वो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। वह कभी किसी के धर्म को आहत करता है तो कभी अपने फायदे के लिए होटलों का नुकसान करता है. ये उसके लिए कोई नयी बात नहीं हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.