असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पीएम मोदी के उन सिपाहियों में हैं जो बेफिजुल बोलने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को मुस्कुराकर अपने ही अंदाज में धुलाई करते हैं. वे बीजेपी के उन मुख्यमंत्रियों में से हैं जो राहुल गांधी तक को कच्चा चबा जाएं तो फिर केजरीवाल की क्या बिसात!
इस बार हिमंता के निशाने पर हैं केजरीवाल. जो अपनी भद्द पिटवाने खुद ही मैदान में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों असम सरकार ने खराब रिजल्ट देने वाले राज्य के 34 स्कूलों की बंद करने का फैसला लिया था। इस फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया था। जिसपर हिमंता बिस्वा ने केजरीवाल को जमकर लताड़ लगायी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के स्कूल ‘बंद’ करने वाले कमेंट पर हिमंता ने तंज कसते हुए लिखा कि सीएम केजरीवाल बिना होमवर्क के कोई कमेंट न करें.
Dear @ArvindKejriwal Ji – As usual you commented on something without any homework!
Since my days as Edu Minister, till now, please note, Assam Govt has established/ taken over 8610 NEW SCHOOLS; break-up below.
How many new schools Delhi Government has started in last 7 yrs? https://t.co/PTV7bO4GKL
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 25, 2022
And yes, when you're in Assam, which you so desperately wish to, I will take you to our Medical Colleges, 1000 times better than your Mohalla Clinic. Also meet our bright Govt school teachers & students.
और हाँ, आप देश को No 1 बनाने की चिंता छोड़ दें, वो मोदी जी कर रहे हैं।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 26, 2022
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था कि, ‘स्कूल बंद करना समाधान नहीं है. हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों स्कूल खोलने की जरूरत है. स्कूल बंद करने की बजाए स्कूलों को ठीक कर पढ़ाई ठीक कीजिए.’
स्कूल बंद करना समाधान नहीं है। हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है। स्कूल बंद करने की बजाय स्कूल को सुधार कर पढ़ाई ठीक कीजिए। https://t.co/MBni1PTdng
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2022
अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा
मैं आता हूँ ना असम। बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना। आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ https://t.co/SQCJyerfII
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2022
दरअसल ऐसे ही हिमंता ने केजरीवाल की क्लास नहीं लगाई है. क्योंकि एक दिन पहले ही असम के सूचना मंत्री पियूष हजारिका ने भी ट्विट कर लिखा था, स्कूल बंद नहीं किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें दूसरे स्कूलों के साथ मर्ज किया जा रहा है ताकि शिक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाया जा सके. हजारिका ने ट्वीट में कहा, “अरविंद केजरीवाल को कोई अधिकार नहीं है शिक्षा व्यवस्था के सुधार पर बोलने का, क्योंकि उनका ‘दिल्ली मॉडल स्कूल’ फर्जी है जो समय समय पर सामने आता रहता है.” हजारिका ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एजुकेशनल सिस्टम ने दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है.
अब बताइए जब सूचना मंत्री ने पहले ही जवाब दे दिया था तो फिर केजरीवाल को हिमंता से उलझने के लिए किसने कहा था. हो गई ना राष्ट्रीय स्तर की बेईज्जती!
सच कहिए तो केजरीवाल ने इस बार गलत इंसान से पंगा ले लिया है। एक तो ऐसे ही आम आदमी पार्टी पर साढ़े साती का योग चल रहा है. पार्टी के कद्दावर नेता एक के बाद एक कर जेल जा रहे हैं और अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो वो दिन दूर नहीं है जब सब जेल में होंगे, और रह जाएंगे सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल अकेले झाल-मंजिरा बजाते हुए. इसलिए हम मुफ्त की सलाह दे रहे हैं पहले अपना काम तो कीजिए दिल्ली को देखिए फिर दूसरे राज्यों पर मुंह खोलिएगा!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.