उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जनपद में श्रीराम भक्त हनुमान जी की के प्रति ऐसी आस्था देखने को मिली है कि पूरा गांव ही बुराइयां छोड़कर भक्ति में डूब गया है। इतना ही नहीं, हनुमान की भक्ति में डूबे एक मुस्लिम युवक मोहम्मद अनीस (Mohammad Anees) ने इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया और अब दिन रात बजरंगबली की भक्ति और सेवा में लगा रहता है।

जानकारी के अनुसार, गोंडा के परसपुर के लायकपुरवा गांव में हनुमान मंदिर बनने के बाद यहां के ग्रामीण में परिवर्तन आ गया। यहां एक मुस्लिम युवक हनुमान जी की भक्ति में ऐसा डूबा कि उसने अपना इस्लाम धर्म त्याग दिया और मोहम्मद अनीस से शुक्राचार्य बन गया।

मोहम्मद अनीस के मुताबिक, उसने जब बजरंगबली के चरणों में शरण ली तो उसका हृदय परिवर्तन हो गया और सभी बुराइयों को त्यागकर वह मोहम्मद अनीस से हनुमान भक्त शुक्राचार्य बन गया। शुक्राचार्य अब हनुमान जी की सेवा भक्ति में डूबा रहता है और उनकी पूजा-अर्चना करता है।

मोहम्मद अनीश से शुक्राचार्य बने हनुमान भक्त का कहना है कि जब से वह हनुमान जी के शरण मे आये तब से उनके घर-परिवार में खुशहाली आ गई। उनके धर्म परिवर्तन से उनके परिवार व समाज के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है और उन्होंने स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। उनपर किसी तरह का कोई दबाब नहीं था।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.