16 नवंबर 2020 से कपिल मिश्रा जी द्वारा प्रारम्भ किए हिन्दू इकोसिस्टम की ताकत मात्र कुछ महीनों में इतनी बढ़ जाएगी, ये शायद विपक्षियों को अंदाजा नही था।
यही कारण है कि The Wire, The Print, NewsLaundry और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी इस संगठन से डर लगने लगा है।

लेकिन ये डर होना चाहिए और ये डर अच्छा है।
ये डर होना चाहिए हर उस हिन्दू विरोधी व्यक्ति संस्था में जो हमारे हिन्दू देवी देवताओं का उपहास करते है,
ये डर होना चाहिए हर उस व्यक्ति में जो कॉमेडी या वेब सीरीज के नाम पर हिन्दू पद्धतियों का अपमान करता है,
ये डर होना चाहिए हर उस व्यक्ति में जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हमारे देश के विरुद्ध बोलता है।
हिन्दू इकोसिस्टम इसी उद्देश्य के लिए स्थापित किया गया है। हर एक हिन्दू विरोधी, राष्ट्र विरोधी व्यक्ति या संस्था को उनकी सही जगह बताने के लिए, जो अहंकार के नशे में ज्यादा ही उड़ने लगे थे।

नवंबर से मई तक मात्र 7 महीनों में हिन्दू इकोसिस्टम द्वारा ट्विटर, फेसबुक, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया मंचों पर अनेक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य किया गया।
चाहे वो किसान आंदोलन के नाम पर चल रहे खलिस्तानी आंदोलन की बात हो, या विदेशी हस्तियों द्वारा भारत को बदनाम करने की साजिश हो।
इसके अलावा बंगाल चुनाव के बाद की हिंसा, कॉमेडी के नाम पर हिंदूओ का मजाक बनाना, पालघर का मुद्दा हो, NRC की मांग हो, मंदिरों के समर्थन की बात हो, कांग्रेस के टूलकिट का पर्दाफाश करना हो, बाबा रामदेव का मुद्दा हो या अभी मस्जिद में रेप की घटना हो, ऐसी हर एक प्रमुख घटना पर हिन्दू इकोसिस्टम द्वारा उम्मीद से भी बढ़कर कार्य किया गया।
यही नही इसके अलावा अप्रैल महीने से हिन्दू इकोसिस्टम द्वारा ग्राउंड लेवल पर भी अभियान शुरू किया गया है। ग्राउंड लेवल के प्रथम अभियान #CleanTempleCleanNation के तहत हर महीने के प्रथम रविवार को अपने आसपास के मंदिरों की साफ सफाई करना था। उस अभियान के तहत जो परिणाम देखने को मिले वो आश्चर्यजनक थे। किसी को भी उम्मीद नही थी कि मात्र एक आह्वान से हिन्दू इस प्रकार एकजुट हो सकते है, लेकिन ये सम्भव हुआ। पूरे देशभर से हज़ारों तस्वीरे आयी जिनमें हिन्दू अपने एकजुटता की शक्ति को प्रदर्शित कर रहे थे। उस दिन विपक्षियों ने वास्तव में जानी हिन्दू इकोसिस्टम की शक्ति।

26 मई 2021 को पूज्य सावरकर जी की जन्मजयंती के महान अवसर पर कपिल मिश्रा जी के द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया गया और आप यकीन नही करेंगे कि मात्र 4 दिन में 5 लाख सदस्य हिन्दू इकोसिस्टम से जुड़े और ना केवल स्वयं जुड़े बल्कि अपने आसपास के परिचितों को भी इस अभियान से जोड़ा। यही नही विदेशों से भी अनेक भारतीय मूल के हिंदू इस संगठन के सदस्य बने। वास्तव में ये हिन्दू समाज के पुनर्जागरण की प्रक्रिया है जिसमे हिन्दू इकोसिस्टम एक शंखनाद के रूप में कार्य कर रहा है।

अभी तो मात्र ये शुरुआत है और थोड़ी कोरोना महामारी परिस्थितियों की मजबूरी है अन्यथा अभी तक तो ये संगठन और अधिक विस्तार ले चुका होता।
हिन्दू इकोसिस्टम क्या है, इसके उद्देश्य क्या है, किस प्रकार जुड़ा जा सकता है ये सब आप इस वीडियो में देख सकते है।

https://youtu.be/cWuc1w-CFtY

हिंदू इकोसिस्टम का मूल उद्देश्य ये ही है कि…..
“संगठन गढ़े चलो,
सुपंथ पर बढ़े चलो।
भला हो जिसमें देश का,
वो काम सब किए चलो॥”
धर्म के लिए : राष्ट्र के लिए
देवो दुर्बल घातकः
?????

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.