बड़ा सवाल भर्ती किसके कार्यकाल में हुई थी: दफ़्तर में महिला से छेड़छाड़ करने वाले इच्छाराम यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। प्रदेश में महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए योगी सरकार ने न्याय उचित कदम उठाने की भरसक कोशिश की है और अभी इसी की बानगी देखिए लखनऊ सचिवालय में अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले अनु सचिव पर मुकदमा कायम किया गया है।
हैवान सचिवालय अफ़सर इच्छाराम यादव गिरफ्तार कर लिया गया गया है, “माकूल इलाज“ लगातार जारी है। pic.twitter.com/lzAyEUU3Fi
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 11, 2021
सचिवालय मे तैनात अनुसचिव इच्छाराम यादव को हुसैनगंज की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर महिला संविदा कर्मचारी ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार देर शाम को अचानक सोशल नेटवर्किंग साइट पर कार्यालय में की गई छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई और गिरफ्तार कर लिया।
यादव जी की भर्ती सपा काल में हुई थी। @Uppolice https://t.co/uKJAaIokXC
— Prashant Umrao (@ippatel) November 10, 2021
सचिवालय में तैनात अनुसचिव इच्छाराम अधीनस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर से छेड़छाड़ कर रहा था। वर्ष 2018 से महिला मजबूरन अनुसचिव की हरकतें झेल रही थी। जिसकी वजह से इच्छाराम बेलगाम हो गया था। अक्तूबर महीने में काम करने के दौरान ही इच्छाराम ने महिला के साथ भरे आफिस में छेड़छाड़ की थी। सीनियर से डर के कारण सहकर्मी भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके थे। वहीं, 29 अक्तूबर को पीड़िता ने हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.