IMA वाले अंकल जी : जब दस्त लगे हों तो शंख नहीं बजाया करते -Mind it
एक कहावत अक्सर यहाँ सुनी सुनाई जाती है -भगवान् दुश्मन को भी थाना कचहरी और अस्पताल जाने से बचाए -अब समझ गए होंगे कि ये तो बाबा क्या हमारे परबाबा के समय से ही कहा जा रहा है
एक कहावत अक्सर यहाँ सुनी सुनाई जाती है -भगवान् दुश्मन को भी थाना कचहरी और अस्पताल जाने से बचाए -अब समझ गए होंगे कि ये तो बाबा क्या हमारे परबाबा के समय से ही कहा जा रहा है
ल्यो कर लो बात ! अभी अभी तो आपके मान की हानि हुई थी , वो भी एक दो सौ, लाख, करोड़ नहीं पूरे एक हज़ार करोड़ की क्यूंकि बाबे ने सीना ठोंक कर टेलीविजन पर वही सब बोला जो आए दिन एक गरीब , मध्यम परिवार वाला तब बोलता है जब आप उसके किसी अपने को मर /मार देने के बाद भी उसकी मृत देह उसके हवाले तब तक करने से इंकार कर देते हैं जब तक कि वो आपके पांच सितारा नर्सिंग होम या अस्पताल की पाई पाई न चुका दे।
लेकिन अब बाबा ने कहा वो भी भगवाधारी तो फिर उस संघ के हेड मॉनिटर जो अंकल जॉन बन कर सबको क्रॉस कर रहा हो उसे तो भीतर तक चुभना ही था। खैर , मगर ये क्या सुना है आपने मान और हानि दोनों की ही शिकायत वापस ले ली उलटा अपने ऊपर मुकदमा और ठुँकवा लिया। जे बात !!
आपके इस संघ ने क्या कभी उन चिकित्स्कों की सूची जारी की जिनके विरूद्ध गंभीरतम अपराध ( मानव अंगों की तस्करी से घृणित और क्या हो सकता है भला ) की शिकायत दर्ज़ की गई , मुक़दमे हुए और सज़ा भी मिली। कभी आपने उनके नाम सार्वजनिक करके बताया कि आपकी बिरादरी के इन तमाम पिशाचों के कारण आपकी मानहानि हुई है ??
चलिए उन डॉक्टर साहेबान की सूची तो जरूर होगी आपके पास जिनके विरुद्ध आपने कठोर कदम इसलिए उठाए क्यूंकि वे सब सरकारी वेतन और भत्ते लेने के बावजूद अपने निजी नर्सिंग होम और पाँच सितारा अस्पतालों में विशेष समाज सेवा करते हुए करोड़ों से अरबों तक अपना धंधा और व्यापार चमकाया – भाई वे तो आपके मान सम्मान को बढ़ा रहे थे आखरिकार , हैं जी।
अच्छा ये बुरा लग गया होगा आपको , चलिए फिर उन डाक्टर साहब की लम्बी वाली सूची तो होगी ही जिन्होंने शहर के सारे सुख चैन आराम रूतबा पैसा स्टेटस को लात मार कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ इसलिए जाना पसंद किया क्यूंकि असल में इस पेशे को अपनाने हुए खाई दिलाई गई कसम सिर्फ इन्हें ही याद रही ?? क्या बात करते हैं ऐसे डाक्टर देश भर में सौ हज़ार भी नहीं मिलेंगे -अजी हाँ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.