1962 में हारे रेकीन माउंटेन पास और हुनान कोस्ट 57 साल बाद वापस भारत के कब्जे में
LACपर इतिहास लिखा जा रहा हैं। भारत की सेनाएं अब चीन के कब्जे वाले उस हिस्से में घुस चुकी हैं जहां 1962 में चीन ने कब्जा कर लिया था।
चीन की सेना के अधिकारी के बयान के मुताबिक भारत रेकीन माउंटेन पास पर कब्जा कर चुका हैं। कल चीन के द्वारा जारी बयान में ही कहा गया कि भारत ने रेकीन और हुनान पर कब्जा कर लिया हैं। ये दोनों इलाके चीनी कब्जे के चार किलोमीटर अंदर हैं और भारत 1962 के युद्ध में इन इलाकों को गंवा चुका था।
चीन का बयान यहां पढ़िए – https://eng.chinamil.com.cn/view/2020-08/31/content_9894044.htm
29 और 30 अगस्त की रात को भारतीय सेना की एस्टेब्लिशमेंट 22 , SSF टुकड़ी ने ये कार्यवाही की। इस टुकड़ी में सभी जवान तिब्बती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पहले ही चीन को समझा चुके थे कि विस्तारवाद का अन्त निश्चित हैं। कुछ दिन पहले सेना प्रमुख ने भी सैन्य अभियान की तरफ इशारा किया ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.