भारतीय सेना ने फिर की चीनी सैनिकों की कुटाई, सिक्किम में हुई झड़प में 20 चीनी सैनिक घायल

भारत-चीन की सेना के बीच LAC पर एक बार फिर झड़प होने की खबर सामने आई है। भारत-चीन के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से सीमा पर गतिरोध जारी है। इसी बीच एक बार फिर से भारत और चीन के जवानों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक यह झड़प तीन दिन पहले सिक्किम के नाकुला में हुई थी। जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी।
Troops of India and China involved in a physical brawl along the Line of Actual Control (LAC) last week near Naku La area in Sikkim. Soldiers from both sides are injured. More details awaited: Sources pic.twitter.com/Sff5eVDP1K
— ANI (@ANI) January 25, 2021
चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में बढ़ने की कोशिश कर थे। लेकिन सीमा पर तैनात सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुये उन्हें रोक दिया था। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के चार जवान, जबकि चीन के 20 सैनिक घायल हुये थे। जानकारी के मुताबिक फिलहाल सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण लेकिन स्थिर है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वॉइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.