उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार राम और प्रजा दोनों के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है । राम के प्रति योगी सरकार का समर्पण है कि अब यूपी सरकार ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय मारे गए कारसेवकों के नाम पर सड़क करने का ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामनगरी अयोध्या में बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब राम मंदिर आंदोलन में प्राण देने वाले कारसेवकों के नाम पर मार्गों का निर्माण होगा। करीब 15 अरब रुपये की 996 परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहाकि रामजन्मभूमि आंदोलन के बलिदानी कारसेवकों के घर तक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। ‘राम भक्त कारसेवक’ के नाम से सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने राममंदिर के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि समर्पित की है।
इससे पहले उन्होंने रुदौली में कारसेवक रामअचल गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया। उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों व आंतरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के घर तक भी ‘जय हिद वीर पथ’ का सरकार निर्माण कराएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भी खूब हौसला अफजाई की।
गौरतलब है कि जब 1990 में बाबरी विध्वंस को अंजाम देने के लिए कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे तब तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी। कारसेवकों पर गोलियां चलाने के बाद से ही मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम सिंह यादव कहा जाने लगा था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.