इन दिनों झारखंड में राजनीतिक उठापटक जोरों पर है । आरोप प्रत्यारोप का ऐसा दौर चल रहा है कि गड़े मुर्दे भी उखाड़े जा रहे हैं। जिसकी वजह से मौजूदा सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बीच रही सही कसर मुख्यमंत्री महोदय के मंत्री जी ने पूरी कर दी. दरअसल झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने न सिर्फ सांप्रादायिक नफरत भरा बयान दिया है बल्कि खुलेआम देश के हिंदुओं को धमकी भी दी है.। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर देश में मुस्लिमों को परेशान किया गया तो इसका नुकसान देश के हिंदुओं को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 फीसदी हैं और हिंदू 70 फीसदी.

मंत्री महोदय गढ़वा जिले में इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे . वहां उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा पर बात की. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि “केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है हमारे साथ तो उसमें हम सबका नुकसान है। अगर हम 20 परसेंट हैं तो आप 80 परसेंट हैं, 70 परसेंट हैं, लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।” बता दें आपको हफीजुल हसन अंसारी की खुलेआम धमकी का साफ मतलब था कि अगर 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को परेशान किया गया तो 70 फीसदी हिंदुओं को इसका परिणाम भुगतना होगा।

इधर इस पूरे मामले को लेकर अब बीजेपी के नेता सीएम हेमंत सोरेन से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं. झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मंत्री का ऐसा बयान पूरे झारखंड को शर्मसार करता है। वह केवल नफरत की बात कर रहे हैं। वहीं सांसद निशिकांत दूबे ने भी मंत्री पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है .

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.