कंगना रनौत ने दिया दिलजीत को दमदार जवाब: ओ चमचे जिनकी तू चाटकर काम लेता है, उनकी मैं रोज़ बजाती हूँ

किसान आंदोलन को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी अभिनेता दिलजीत के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई है । कंगना ने दिलजीत के एक ट्वीट पर मुँहतोड़ जवाब देते हुए लिखा है, “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए आंदोलन कर रही थी वो ही बिलकिस बानो दादीजी किसान आंदोलन के एमएसपी के लिए भी आंदोलन करती हुई दिखीं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने। इसे तुरंत खत्म करो।”
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
अब दिलजीत ने इस पर पलटवार करते हुए लिखा, “तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खेलना आप अच्छे से जानती हो।”
Oye dumbo baat wahi hai jab kisi ki citizenship gayi he nahin toh Saheen Baag dadi ne kiske kehne pe protests kiye? Jab MSP hataya he nahin toh phir wahi dadi kiske bhejne pe Farmers protests mein hissa le rahi hai? Kaun usko peeche se prompt karta hai when she speaks ? https://t.co/GZE2dyqVK3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
मामला यहीं नहीं खत्म हुआ। कंगना ने दिलजीत को इस पर जवाब दिया, “ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूँ, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूँ तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूँ, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी माँग लूँगी।”
I had only commented on Shaheen Baag dadi cos they instigated riots there even that tweet was deleted almost immediately, I don’t know from where they brought another elderly lady in to the picture and now endlessly spreading lies.Vultures trying to instigate mob against a woman. https://t.co/EI9xlXwaEu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.