ले डूबेगा कंगना राणावत को उनका हिन्दू विरोधी वकील

कंगना राणावत ने एक ट्वीट करके एलान किया कि उनका वकील हैं रिजवान सिद्दकी । ये है उनकी वो ट्वीट:
My Lawyer @RizwanSiddiquee has replied to @mybmc notice hope they hold on to their plans of demolishing the property… pic.twitter.com/tToaBQ0tG0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
अगर आप कंगना के वकील की टाइम लाइन चेक करें तो आप पाएंगे कि बॉलीवुड में जिन ताकतों से लड़ने की बात कंगना राणावत कर रही हैं, उन सभी हिन्दू विरोधी ताकतों का फैन है कंगना के वकील रिजवान
सबसे पहले बात करते हैं, अर्नब गोस्वामी मामले की। सारा देश जनता है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय के लिए लगातार कैंपेन अर्नब गोस्वामी द्वारा ट्विटर पर चलाया जा रहा हैं। कंगना के पक्ष में भी खुलकर अगर कोई एक टीवी चैनल हैं तो वो अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक। महाराष्ट्र की कांग्रेस, NCP और ठाकरे की सरकार द्वारा अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये देखिये कंगना के वकील क्या कहते हैं अर्नब गोस्वामी के बारे में
तो कंगना राणावत का वकील ना केवल अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अभियान चला रहा हैं, बल्कि अर्नब की गिरफ्तारी के लिए खुद गवाह तक बनने के लिए मुम्बई पुलिस को लिख चुका हैं
आगे देखिये, कंगना के वकील CAA विरोधी दंगो में कांस्टेबल रतनलाल की हत्या में शामिल सफूरा जरगर के लिए कितनी बेशर्मी से अभियान चला रहा हैं
कंगना राणावत के वकील का सच यहीं ख़तम नहीं होता। चाहे आरोग्य सेतु app का विरोध हो या PM CARES के खिलाफ झूठा अभियान, रिज़वान सिद्दकी हर मामले में उन्ही के साथ खड़ा हैं जिनसे लड़ने की बात कंगना राणावत कर रही हैं। देखिये कुछ सच :
रिज़वान सिद्दकी का खेल यहीं ख़तम नहीं होता। यूपी सरकार और खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ रिज़वान सिद्दकी जहर से भरा हुआ हैं। देखिये एक बानगी :
रिज़वान सिद्दकी का सच यहीं ख़तम नहीं होता। ट्विटर पर रिज़वान सिद्दकी जिनको फॉलो करते है वो सब वही लोग हैं जो रात दिन हिन्दू विरोधी अभियान चलाते हैं। ये हैं उन लोगो की लिस्ट जिनको कंगना के वकील रिज़वान सिद्दकी ट्विटर पर फॉलो करते हैं :
बात यहीं खत्म नहीं होती। रिज़वान सिद्दकी की जहरीली सोच के कुसह और नमूने देखिये :
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.