रिया के बंद होने के पीछे राजदीप सरदेसाई की पनौती को भी जिम्मेदार मान रहे हैं लोग

जब जब राजदीप सरदेसाई ने अपराधियों, आतंकवादियों और ड्रग माफिया के लिए PR कैंपेन चलाया हैं, वो अपराधी जेल के सींखचों के अंदर ही गया हैं

राजदीप सरदेसाई ने जब रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया, तब से ही सोशल मीडिया में ये चर्चा गरम थी कि रिया ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली हैं। राजदीप सरदेसाई अपराधियों के लिए PR कैंपेन चलाते रहे हैं पर उसका असर हमेशा उल्टा ही हुआ हैं।

राजदीप सरदेसाई ने रिया का जब इंटरव्यू लिया तब पूरे देश भर में आजतक चैनल के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा जनता में दिखा। नतीजा ये हुआ कि 18 साल के इतिहास में पहली बार आजतक और इंडिया टुडे दोनों चैनल की TRP रेटिंग अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं।

भारतीय न्यूज़ चैनल्स के इतिहास में सम्भवतः पहली बार किसी एक न्यूज़ चैनल का इतना भयानक विरोध हुआ और लाखों भारतीयों का आक्रोश दिखा। ये आक्रोश और विरोध “आजतक इंडिया टुडे” के विरोध में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कवरेज को लेकर आज गुरुवार (27 अगस्त) को हैस टैग- #ShameOnAajTak के रूप में दिखा, जिसमे सुशांत को एक ड्रग लेने वाला साबित करने और फिर राजदीप सरदेसाई द्वारा रिया चक्रबर्ती का इंटरव्यू लेने के कारण हुआ।

सुशांत की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केस की जांच के आदेश CBI चल रही थी। CBI की जांच के “ड्रग्स रैकेट” तक पहुंच गई, सभी न्यूज़ चैनल्स अपने-आने दृष्टिकोण के “सुशांत केस की रिपोर्ट” कर रहे थे। इस बीच अचानक विरोध, गालियों, आलोचनाओं, आरोपों और आजतक के पुराने इंटरव्यू के रिफरेन्स व वीडियो क्लिप आदि के साथ हैस टैग- #ShameOnAajTak दिनभर ट्वीटर पर ट्रोल हुआ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.