बेंगलुरु के एक स्कूल में Math का सवाल हल न करने पर जो सजा टीचर ने स्कूल की बच्ची को दी है उसके बारे में जानकर एक अभिभावक होने के नाते आप भी सकते में पड़ जाएंगे. बेंगलुरु के ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल का ये पूरा मामला है जहां गणित की टीचर ने हिन्दू छात्रा से जबरन गणित के सवाल न हल कर पाने पर इस्लामिक तौर तरीके से बच्ची से दुआ करवाई और उससे कहा कि ‘अल्लाह ही बेहतर भगवान है’। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची पूरी घटना अपने माता-पिता को बताते हुए कहती है कि मैथ का प्रश्न बहुत कन्फ्यूज करने वाला था। हम उसे नहीं कर पा रहे थे। इसलिए टीचर ने कहा कि हम अल्लाह से दुआ मांगे।

इसके बाद हमने बताया कि हम हिंदू हैं और अल्लाह की प्रार्थना नहीं कर सकते। जिसके बाद टीचर ने हमें अपना हाथ आधा खोलकर दुआ करने को कहा। बच्ची का यह भी कहना था कि शिक्षिका जिसका नाम सारिका राणा है उन्होंने कहा था कि अल्लाह बेहतर भगवान हैं और वो सब उन्हीं से दुआ मांगें।

वहीं मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल ने बच्ची के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बच्ची झूठ बोल रही है. स्कूल के आधिकारिक बयान के मुताबिक , “हमने माता-पिता से बात की है। ऐसी कोई घटना मैथ क्लास में नहीं हुई क्योंकि टीचर अपने विषय पर ही फोकस करती है। उसने कभी मजहब के बारे में नहीं कहा।”

वहीं हाथ को आधा खोलकर दुआ पढ़ने के बारे में स्कूल का कहना है कि ”ये दो मिनट का नेत्र व्यायाम है, जिसका उद्देश्य बच्चों की आंखों को स्क्रीन से आराम देना है।”

इधर बच्ची के पिता विक्रम सिम्हा का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्कूल ने अपना ऑफिशियल ट्विटर हैंडल लॉक कर दिया है। सिम्हा ने कहा कि स्कूल ने जो भी बयान दिया है वो सच नहीं है। हां ये बात सही है कि उनकी स्कूल प्रशासन से बात हुई लेकिन उनकी बेटी को स्कूल ने नहीं बोलने दिया।

इधर वीडियो वायरल होने के बाद कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बच्ची के समर्थन में आए हैं और स्कूल पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने को कह रहे है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.