ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी पर सोमवार को पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद होने लगी है, सोमवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर के गेट पर पहुंच कर सैकड़ों लोगों ने खालिस्तानी नारेबाजी की। इतना ही नहीं हाथों में तलवारें लहराते हुए ये सभी खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले की पोस्टर लेकर स्वर्ण मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के बीच कट्टरपंथी संगठनों ने अमृतसर में बंद का आह्वान किया है। दल खालसा नाम के कट्टरपंथी संगठन ने हर जगह ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं . वहीं इससे पहले कल ही रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक की। हालांकि बैठक में क्या हुआ इसकी जानकारी मीडिया को नहीं दी गयी.

दरअसल 80 के दशक की शुरुआत में कट्टरपंथी अलगाववादियों ने पंजाब और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में खालिस्तान के रूप में एक स्वतंत्र, धार्मिक सिख राज्य बनाने के लिए एक खूनी अभियान चलाया। 2022 में भी खालिस्तानियों द्वारा इस मामले को लेकर पूरी दुनिया में उपद्रव देखने को मिल रहा है । इसी कड़ी में एक बार फिर भारत में खालिस्तानी सक्रीय हो रहे हैं । पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं तभी से यह आशंका जतायी जा रही थी कि पंजाब में खालिस्तानी फिर से सक्रिय हो जाएंगे. पंजाब में जिस तरह से खालिस्तानियों का प्रभाव देखने को मिल रहा है और तो और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से तो मानो उनकी बल्ले-बल्ले हो गई है. हाल ही में पंजाब के पटियाला में खालिस्तानियों ने तलवारें लहराते हुए  हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. किसान आंदोलन से लेकर लाल किला हिंसा और लाल किला परिसर में खालिस्तानी झंडे को पूरे देश ने देखा था.

ये कहने में कोई संकोच नहीं कि पंजाब का CM बनते ही भगवंत मान केजरीवाल के रास्ते पर चलते दिख रहे हैं ऐसे में सवाल ये कि भगवंत मान खालिस्तानी एजेंडे को कहीं हवा तो नहीं दे रहे ?

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.