हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान तक और केरल से लेकर तमिलनाड्डु तक हर जगह हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, बेरहमी से हत्या की जा रही है, ये सिलसिला रुकने के बजाये और बढ़ता जा रहा है.

दरअसल झारखंड के 17 साल के रूपेश पांडे की हत्या के साथ ही एक बार फिर डर और सवाल दोनों उठने लगे हैं, कि क्या हर दिन हिंदू मरता रहेगा ये वाकई तमाम हिदुओं के लिए चिंता का विषय है. हजारीबाग के बरही थाना में नईटांड गांव में लखना दूलमाहा इमामबाड़ा के पास कुछ मुस्लिम युवकों की मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन करने जा रहे हिंदू युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई की। इसी दौरान रूपेश के साथ मारपीट भी की गई, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रूपेश अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। गांव वाले और परिवार के लोग जहां मारपीट की बात कह रहे हैं वहीं बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने दैनिक जागरण को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने बिना समय गवाएं और बिना जांच के ही यह बता दिया कि ये मॉब लिचिंग नहीं है।

साभार, दैनिक जागरण

इधर रूपेश पांडे की हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। हजारीबाग, कोडरमा सहित कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इसी वजह से प्रशासन ने हजारीबाग के आसपास के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इस मामले में 27 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू मियां, अनीस, कैफ, गुफरान, चांद, ओसामा, एहताम, नाहिद, मोहम्मद सोनू, शहबान, फैजल, चांद के साथ ही और लोग भी शामिल हैं। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सबसे ताज्जुब की बात ये है कि ये खबर मेन स्ट्रीम मीडिया की खबर से गायब है, रुपेश की हत्या पर कोई प्राइम टाइम नहीं, किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर ना ही कोई खबर ना ही कोई हैशटैग. यह सन्नाटा हम हिंदुओं के लिए बड़ा खतरा है. इन हत्याओं को लेकर कहीं कोई डिबेट नहीं, क्योंकि यहां अपराधी मुस्लिम है इसलिए चुप रहो। जाहिर है अब प्राइम टाइम का हिस्सा हिजाब ने ले लिया है . इसके पीछे के एजेंडा को समझिएगा ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.