बॉलीवुड की लाख दुर्दशा क्यों न हो जाए लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनकी अकड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही. लेकिन ये अकड़ इन कलाकारों को कितनी भारी पड़ती है इसका अंदाजा हाल ही में रिलीज हुई फिल्में जैसे लाल सिंह चड्ढा और दोबारा जैसी फिल्मों के हश्र को देखकर लगाया जा सकता है. आप ये बखूबी जानते होंगे कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले करीना कपूर खान ने भी बड़े ही अकड़ के साथ कहा था हमारी फिल्में मत देखने जाइए तो दर्शकों ने भी बात मानी तो फिल्म देखने नहीं गए.

अब ऐसे ही अकड़ वाले कलाकारों में कपूर खानदान की बहू और रणवीर कपूर की बीवी आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने करीना कपूर वाली अकड़ दिखाई है।  ‘Mid Day’ से बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि “मैं बोल-बोल कर खुद का बचाव नहीं कर सकती हूं। और आप अगर मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरी फ़िल्में मत देखो। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। लोगों को कुछ न कुछ कहना रहता है। मैंने ‘गंगूबाई’ नामक एक हिट फिल्म दी। जीत किसकी हुई? मेरी। कम से कम तब तक, जब तक मेरी कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हो जाती। मैं अपनी फिल्मों के जरिए ये साबित करूंगी कि मैं जहां हूं, उसके योग्य हूं। आखिर ये बेवकूफाना चर्चा कहां से आई? इसका कोई कारण ही नहीं है।”

लोगों ने आलिया के हालिया बयान के खिलाफ उन्हें ट्रोल किया है और ट्विटर पर एक बार फिर से ‘बॉयकाट’ हैशटैग ट्रेंड के साथ #BoycottBrahmastra करना शुरू हो गया है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है.

आलिया भट्ट को ये बताना जरुरी है कि आपकी फिल्में इन्हीं दर्शकों की वजह से करोड़ों कमा पाती है क्योंकि दर्शक अपने पैसे खर्च कर सिनेमाहॉल जाकर आपकी फिल्में देखता है. लेकिन आपने तो जिस अकड़ का साथ फिल्में नहीं देखने की अपील की है वो ये बता रहा है कि उन दर्शकों के लिए आप जैसे कलाकारों के दिल में कितनी इज्जत है जो आपको स्टार बनाते हैं.

दरअसल फरवरी 2022 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया था, जिसके बाद से उनका दिमाग सातवें आसमान पर हैं। और तो और अपनी ननद यानी करीना कपूर खान से उन्हें प्रेरणा भी तो मिली दर्शकों को अकड़ दिखाने के लिए, क्योंकि करीना कपूर ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, वो अलग बात है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद जब फिल्म फ्लॉप हुई तो उनके सुर भी बदल गए थे।

कहीं ये अकड़ बॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों को बर्बाद न कर दें !

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.