विट्ठल-रुक्मणि मंदिर की ज़मीन पर ‘लैंड जिहाद’? गांव में मंदिर बनने पर किया विरोध, मारपीट..!

महाराष्ट्र से डराने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सोशल मीडिया के मुताबिक ‘लैंड जिहाद’ का केस बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक मुस्लिमों के एक समूह ने विट्ठल रुक्मिणी मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है, कि वह जमीन विट्ठल रुक्मिणी ट्रस्ट की है।
BIG BREAKING:
— KreatelyOSINT?? (@KreatelyOSINT) June 4, 2021
In the state of Maharashtra, land belonging to Vitthal Rukmini Mandir has been grabbed forcefully by M's.
In a video that went viral yesterday, a group of M can be seen forcefully laying hold of the land that at first belonged to the Mandir. pic.twitter.com/lyjwhFkvyd
कुछ सोशल मीडिया पोर्टल https://www.newsbharati.com/Encyc/2021/6/2/land-jihad-Maharashtra.amp.html के मुताबिक वीडियो में मुस्लिम लोग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि गांव में मुसलमानों की संख्या ज्यादा है इसलिए वे यहां मंदिर नहीं बनने देंगे। दरअसल जमीन पर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि एक हिंदू शख्स ने विट्ठल रुक्मिणी मंदिर को निर्माण के लिए जमीन दान की है, और गांव में रह रहे मुस्लिम समाज के लोग इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं।
वीडियो देखने पर लग रहा है कि यह सीधा-सीधा लैंड जिहाद का मामला है और मंदिर को दान दी गई जमीन पर मुस्लिम समाज के लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए वह हिंदू लोगों के साथ वहां मारपीट भी कर रहे हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.