पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से केजरीवाल अपने विरोधियों को एक-एक कर के निशाने पर ले रहे हैं. निजी स्वार्थ को लेकर पंजाब की AAP सरकार अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रही . पंजाब सरकार ने राज्य का कुछ ऐसा ही हाल कर दिया है. जहां से आए दिन पंजाब पुलिस दिल्ली की ओर कूच कर रही है. दरअसल जिसने भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के विरोध में बयान दिया, उन सभी में अब केजरीवाल पुलिसिया डंडे का इस्तेमाल कर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की गिद्ध दृष्टि पड़ी है बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा पर जिन्हें शुक्रवार की सुबह दिल्ली में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन गिरफ्तारी के समय लगभग 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे। बग्गा की गिरफ्तारी दिल्ली के उनके घर से की गई।

बग्गा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर #iStandWithTajinderBagga और #PunjabPolice ट्रेंड करने लगा. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए तेजिंदर बग्गा के पिता ने बताया कि सुबह मेरे घर में 2 पुलिसकर्मी घुसे। उनका बर्ताव हमारे साथ सामान्य था । उस समय मैं और तजिंदर ही घर पर थे. उसी समय तजिंदर कपड़े पहन कर बाहर आए। थोड़ी बातचीत के बाद कई पुलिसकर्मी मेरे घर में जबरन घुस गए। जब मैं उसका वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी मुझे खींच कर कमरे की तरफ ले गया और मेरे साथ हाथापाई की।” तजिंदर के पिता ने आगे बताया, “इसके बाद वो तजिंदर को खींच कर बाहर ले गए और हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने बग्गा को उनकी पगड़ी तक नहीं पहनने दी, जबकि उसने इसे पहनने की गुजारिश की। पुलिसवाले बग्गा का फोन भी अपने साथ ले गए।”

इधर दिल्ली बीजेपी की तरफ से तजिंदर बग्गा के पिताजी के साथ पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट करने के खिलाफ जनकपुरी थाने में FIR दर्ज की गयी है.

साथ ही बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी बग्गा की माताजी से बात कर उन्हें ये भरोसा दिलाया है कि किसी भी हाल में बग्गा को सकुशल वापस लाया जाएगा.

बता दें आपको बग्गा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रखी है। जिसमें वे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान बग्गा ने 22 अप्रैल को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा था कि “अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस कर के डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा”.

Note- गिरफ्तारी से पहले 22 अप्रैल का ट्वीट

इतना ही नहीं कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री करने को लेकर केजरीवाल ने विधानसभा में संवेदनहीन बयान देते हुए कहा था, कि ‘‘इसे यू ट्यूब पर डाल दो बिल्कुल मुफ्त हो जाएगी।’’ जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम केजरीवाल की कड़ी आलोचना की थी। साथ ही बग्गा ने कहा था कि केजरीवाल को अपने बयान पर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर वो माफ़ी नहीं मांगते तो बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें चैन से रहने नहीं देंगे। हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।”

जाहिर है ये कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब की AAP सरकार आज भी दिल्ली से चलाई जा रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरह से पुलिस का दुरुपयोग कर अपने विरोधियों को चुप कराने की कोशिश कर रही है ये कहीं से भी जायज नहीं है. अभी तक उनके निशाने पर तजिंदर बग्गा, नवीन कुमार जिंदल, अलका लांबा और कुमार विश्वास जैसे लोग आ चुके हैं लेकिन अब इनकी लिस्ट में किसका नाम अगला होता है यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यह तो तय है कि केजरीवाल एंड टीम इतने पर ही रुकने वाली नहीं है. और सोने पे सुहागा ये कि विरोधियों को पकड़ने के लिए आम आदमी पार्टी को एक राज्य की पुलिस भी मिल गई है – जिसका नाम है पंजाब पुलिस जो दिल्ली की डुगडुगी पर नाच रही है !

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.