मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक हिंदू युवती को प्यार का झांसा देकर पहले शादी करने और फिर तीन तलाक देकर उसे घर से बेघर करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद फारुख नाम के मुस्लिम युवक ने उससे झूठे वादे कर शादी की और उसके बाद लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा । उस पर कन्वर्जन का दबाव भी बनाया गया। इतना ही नहीं जब वो नहीं मानी तो फारुख ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही है कि कैसे धीरे-धीरे उसे ईस्लाम धर्म कबूल करने को लेकर परेशान किया जा रहा था बल्कि मांस खाने को लेकर भी दवाब डाला जा रहा था. वहीं नवरात्रों के समय उसे खास तौर से मांस खाने के लिए दबाव दिया जाता था. फारुख से पीड़िता ने 8 साल पहले 2014 में प्रेम विवाह किया था। शुरुआत में कुछ दिनों तक सब कुछ बिल्कुल सामान्य था . शादी से पहले फारुख ने वादा किया था कि कहा था कि वह उसे अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं करेगा, लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ बदल गया . ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. लेकिन उसने अपनी बेटियों के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया. लेकिन मैं जब नहीं मानी तो फिर 24 मार्च 2022 को फारुख ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर मुझे बेघर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला के शौहर ने उससे कहा कि अगर वह फिर से साथ रहना चाहती है तो उसे हलाला कराना होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लड़की को जबरदस्ती नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया। मना करने पर पति और ससुराल वालों ने मारपीट की। मुझे भगवान की पूजा करने की अनुमति नहीं थी. फारुख की मां कहती थी कि हम उसकी शादी दस महिलाओं से करा देंगे।”
MP: Hindu woman married one Mohd Farukh, now filed a case against him for triple talaq and forcing halala (rape). Says was promised she won't have to change religion, but everything changed after marriage. Forced to do namaz, also to cook and eat meat, especially on Navratri pic.twitter.com/C5f6HSZkgr
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) March 29, 2022
करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 26 साल की महिला की शिकायत के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता कानून, तीन तलाक कानून, दहेज प्रताड़ना और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फारुख समेत उसके परिवार वालों को आरोपित बनाया है। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.