जिस तरह से किसानों के नाम पर  खालिस्तानियों ने उपद्रव मचाया है उसे लेकर पूरे देश में गुस्से की लहर है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के धैर्य को ललकार कर पूछ रही है कि आप कार्रवाई कब करेंगे? जब जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है तो यहां प्रधानमंत्री को जनता को जवाब देना बनता तो है। देश की जनता ने मोदी जी को 303 सीटें इसलिए दी थी ताकि वो मजबूती से देश का शासन चला सकें। मगर अब जिस तरीके से सरेआम पुलिस वालों को तलवार और लाठियों से पीटा जा रहा है, देश के लाल किले पर तिरंगे की जगह खालिस्तानी झंडा फहराया जा रहा है उसे देखते हुए देश की जनता पूछ रही है कि नरेंद्र मोदी जी यह बताइए कि देश की रक्षा के लिए आपको और कितनी सीटें चाहिए।


जिस तरह से पूरे दिन खालिस्तानियों ने देश की राजधानी में तांडव किया है उसे देखते हुए जनता कह रही है कि मोदी जी अब अगले 2 दिन आपके हैं और आपको दिखाना होगा कि आप बहुमत के मिले हुए जनादेश का सम्मान करते हैं, आपको दिखाना होगा कि आपकी नजरों में देश की संप्रभुता ..देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और देश का इकबाल इन खालिस्तानी कुत्सित इरादों से कहीं ज्यादा बुलंद है।


बीते कई दिनों से नरेंद्र मोदी किसानों के आगे लगातार हाथ जोड़ते रहे मगर मोदी जी का आईबी और रॉ उन्हें यह बताना भूल गया कि यह किसान नहीं खालिस्तानी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगता है प्रधानमंत्री को यह बताने में असफल रहे कि इस आंदोलन के पीछे किस तरह से कनाडा के टुकड़े टुकड़े गैंग का पैसा लगा हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह को दिखाना होगा कि उनके पास अनुच्छेद 370 के समय का वही देशभक्त हृदय है जब उन्होंने कहा था कि हम देश के लिए जान तक दे सकते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.