रुस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी की टीम ने यूक्रेन से लेकर भारत तक मोर्चा संभाल लिया है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी को लेकर पीएम मोदी और उनकी पूरी टीम हर जगह हर कदम पर मुस्तैद है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्रियों की टीम ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर वहां रह रहे भारतीय छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्हें ये भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी हालत में अपने देश पहुंचाया जाएगा. लगातार सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रियों की तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें मंत्री छात्रों के बीच हैं उनसे बाते कर रहे हैं, जिससे पता चल रहा है कि हमारे देश के छात्र सही सलामत हैं वहीं दूसरी तरफ उन छात्रों के परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली होगी जो अपनों के लिए परेशान थे.
इस टीम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और रिटायर्ड जनरल वीके सिंह हैं। इनमें से सिंधिया ऑपरेशन गंगा रोमानिया और मोल्दोवा में लीड कर रहे हैं, किरण रिजिजू स्लोवाकिया में, रिटायर्ड जनरल पोलैंड में और हरदीप सिंह पुरी, हंगरी में पहुंचकर इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी तारीफे बटोर रहा है . दरअसल वे वहां रह रहे भारतीयों छात्रों को लाने रोमानिया पहुंचे हैं। वहां उन्होंने Bucharest एयरपोर्ट पर छात्रों से बात की। वे वहां जमीन पर बैठे सभी छात्रों को न केवल उन्हे सही सलामत अपने घर वापसी का आश्वासन दे रहे हैं .
वहीं मंत्री किरण रिजिजू भारतीय छात्रों को लेने स्लोवाकिया पहुंचे हैं। जिसी तस्वीर स्पाइसजेट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें स्पाइसजेट की ओर से बताया गया कि कैसे किरण रिजिूजू ने उन्हें भारतीयों को वापस अपने देश लाने के लिए प्रोत्साहित किया .
वहीं हंगरी पहुंचे हरदीप सिंह पुरी भी छात्रों को हिम्मत देने में जुटे हैं . हरदीप सिंह पुरी ने बच्चों से बताया कि भारत के हर राज्य के बच्चों को देख पा रहे हैं। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि हर किसी को वापस लेकर आएं। खुद विदेश मंत्री इस पर निगरानी बनाए हुए हैं।
आज जहां पूरे देश में पीएम मोदी और उनकी टीम के कामों की तारीफ हो रही है. यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाने की मुहिम जोर-शोर से चल रही है, वहीं इस बीच कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कुछ छात्र भारत सरकार की कोशिशों पर गलत आरोप लगा रहा है और भारत नहीं आ पाने की जो वजह बता रहे हैं वो कहीं से भी सहीं नहीं है. उनके इस वीडियो को विपक्षी पार्टी शेयर कर और बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है, जैसे मानो सरकार अपने नागरिकों को भारत लाने के लिए कुछ कर ही नहीं रही है.
भारत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छात्रों का स्वागत करते हुए
सारे आरोप एक तरफ और भारत सरकारी का युद्ध स्तर पर काम एक तरफ. आज भारत सरकार जितनी कुशल रणनीति के साथ अपने लोगों को वापस देश लाने के लिए जुटी हुई है उससे तो यही लगता है कि किसी और देश ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए इतनी हिम्मत नहीं दिखाई जितनी भारत की सरकार ने दिखाई है. वाकई ये है नया भारत जो अपने देश के लोगों की हिफाजत करना जानता है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.