ट्विटर पर #ModiWithFarmers ट्रेंड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरी देश की जनता, मोदीजी को बताया किसानों का सच्चा हितैषी

देश में नई कृषि बिल को लेकर हंगामा चल रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों को विश्वास दिला रहे हैं कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है। तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जैसे तमाम दल है जो किसानों को बहका रहे हैं ताकि किसानों के चूल्हे में उनकी राजनीतिक रोटी सिकती रहे। ऐसे में देश की जनता ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देती हुई दिख रही है।
The Modi government, which is giving home ownership to every family living in the village through the Swamitva scheme, will not allow anyone to snatch even an inch of a farmer's land. #ModiWithFarmers @BJP4Bengal @BjpNadia @8Assembly
— Dass Pranab (@DassPranab1) December 18, 2020
सोशल मीडिया पर जनता आवाज उठा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को ‘स्वामित्व योजना’ के तहत गांव में ही घर दे रही है ऐसे में नरेंद्र मोदी की सरकार ही किसानों की असली हितेषी है।
In order to build a false wall between the farmers and the government, some political parties are misleading the simple farmers. But the @narendramodi ji government will soon put an end to this conspiracy. And farmers will soon see the light of new hope. #ModiWithFarmers pic.twitter.com/NjW6MjkOZi
— Shree Ghosh (@ShreeGhosh20) December 18, 2020
#ModiWithFarmersReal Farmers always with PM Shri @narendramodi ji.
— BJP4HARINGHATA (@bjp4haringhata) December 18, 2020
Committed to doubling Farmers Income.#ModiWithFarmers pic.twitter.com/vtvaFwFyZi pic.twitter.com/JaB0wgYOkr#ModiWithFarmers
देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का सच्चा हितैषी बता रही है और सरकार के इस रवैये की तारीफ कर रही है जिसके द्वारा किसानों की आमदनी को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है। जाहिर है देश की जनता की यह एकजुट आवाज उन षड्यंत्रकारी लोगों को सुननी चाहिए जो सच्चे किसानों को भड़का कर सड़क पर ले कर आए हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.