घिनौना अपराध :मुहम्मद इफ्तखार करता रहा अपनी नाबालिग बहन से बलात्कार,बात खुलने पर की हत्या

इंसानियत को शर्मसार करने वाला , मानवता को ख़त्म करने वाला कोई आतंकी कृत्य हो या किसी व्यक्ति के विरूद्ध किया जाने वाला अपराध हो और यदि इसमें कोई मुग़ल आरोपी तो फिर वो हैवानियत की सारी सीमाएं तोड़ देने वाला कुकर्म बन जाता है।
हाल ही में पाकिस्तान में मुहम्मद इफ्तखार नामक एक मुग़ल ने अपनी नाबालिग बहन को ही अपनी हवस का शिकार बना दिया और जब ये बात लोगों को पता चली तो पूरी निर्दयता से उसका क़त्ल कर दिया।
Muhammad Iftkhar, been raping his own sister, a minor girl named Sundas. When it was known to people that something is wrong, he killed her in the name of Honour. Its recently reported that 95% rape cases in Pakistan are committed by Father, brothers a d other close relatives. pic.twitter.com/DkQvCNkvHb
— Rahat Austin (@johnaustin47) November 17, 2020
अब ये अनुमान लगाना कोई कठिन बात नहीं है कि जो हैवान अपने घर की अपनी संतानों तक के साथ वहशीपन और दरिंदगी की सारी सीमाएं तोड़ सकते हैं /देते हैं , वे दूसरों के साथ किस हद तक क्रूर जालिम हो सकते हैं ?
दूसरी अधिक खतरनाक बात ये है कि हज़ारों सालों से नारी शक्ति के साथ इतने भयंकर जुल्म करते इनका विरोध करने की हिम्मत तो दूर महिलाएं आज तक अपनी विवशता और गुलामी के काले चोगे तक को उतार कर फेंकने का साहस नहीं कर पाईं हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.