एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की सारी नवाबी निकल गई. ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. नवाब मलिक की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग मामले और साथ ही दाऊद से कनेक्शन के लेकर हुई है . तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया ।
साभार-ट्वीटर
ईडी ने मलिक से कथित तौर पर उनसे 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषियों में से एक से कुछ संपत्ति खरीदने के संबंध में पूछताछ की है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि नवाब मलिक शाम तक घर लौंटेंगे और ये जो गिरफ्तारी महा विकास अघाड़ी सरकार में नेताओं की करवाई जा रही हैं इन सब पर 2024 के बाद जांच होगी।
बात दे आपको कुछ महीनों पहले देवेंद्र फड़णवीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि नवाब मलिक के परिवार के लोगों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हमने नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं। इनमें से चार में तो पूरा अंडरवर्ल्ड का एंगल है। मेरे पास सबूत हैं, वो मैं अधिकारियों को दूंगा और वे इसकी जांच करेंगे। ये सारे सबूत NCP अध्यक्ष शरद पवार को भी देने वाला हूं, ताकि उन्हें भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।”
इतना ही नहीं, BJP नेता आशीष सोलार ने कहा, “ये शुरुआत है, आगे–आगे देखिए क्या होता है। नवाब मलिक की कहानी पर किसी को भरोसा नहीं। मुंबई बम धमाके के आरोपियों की जमीन नवाब मलिक ने औने-पौने दाम में खरीदी है।”
आज सुबह ईडी की टीम ने नवाब मलिक के घर पहुंचकर छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी नवाब मलिक को अपने साथ उठा ले गई, जहां उनसे पूछताछ हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के अधिकारी नवाब मलिक कई सवालों से संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बता दें आपको दाऊद इब्राहिम के खिलाफ NIA ने पिछले महीने मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले की मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच शुरू की। इसी सिलसिले में ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, बहन हसीना पारकर, सहयोगी छोटा शकील, इकबाल मिर्ची, सलीम कुरेशी के घर समेत मुंबई में एक साथ 10 ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने इस मामले में छोटा शकील, सलीम कुरेशी और इकबाल कासकर से भी पूछताछ की है।
नवाब मलिक पर आतंकी दाऊद से कनेक्शन के आरोप पहले से लगते रहे हैं , वो बात अलग है कि है गिरफ्तारी अब हुई है ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.