NDTV के एक-एक झूठ की दिल्ली पुलिस ने उड़ाई धज्जियां, जनता ने की NDTV पर कार्रवाई की मांग

दिल्ली दंगों को लेकर अक्सर जिहादी लिबरल लॉबी अपना दोष छिपाने के लिए आरोप लगाती रही है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दंगे भड़काने का काम किया मगर अब इस झूठ की धज्जियां उड़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने एनडीटीवी के 1-1 झूठ का पर्दाफाश किया है
जिहादी नक्सलियों के माउथपीस एनडीटीवी ने अपनी खबरों के जरिए अक्सर कपिल मिश्रा को फंसाने की कोशिश की मगर अब दिल्ली पुलिस ने अपनी निष्पक्ष जांच के बाद एनडीटीवी को करारा जवाब दिया है।
भड़काऊ भाषण वाला व्हिसिल ब्लोअर ?#DelhiRiots #CAA #DelhiPolice pic.twitter.com/Rd2tX1IjNJ
— NDTV Videos (@ndtvvideos) September 23, 2020
एनडीटीवी ने कपिल मिश्रा के खिलाफ झूठी खबर चलाते हुए उन्हें दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में विसलब्लोअर बताते हुए अपना शो किया और उसके ठीक बाद जो हुआ उसके जरिए एनडीटीवी की रही सही इमेज की धज्जियां उड़ गई । दिल्ली पुलिस ने ट्विटर हैंडल से एनडीटीवी को जवाब दिया कि कपिल मिश्रा के मौजपुर में आने से पहले ही चांद बाग में सीएए धरने वालों ने दंगे शुरू कर दिए थे। पुलिस के मुताबिक दंगे और पत्थरबाजी 23 फरवरी को चांद बाग के दंगाइयों ने 11:00 बजे सुबह शुरू कर दी थी जबकि कपिल मिश्रा 23 तारीख को 3:30 बजे दोपहर मौजपुर आए थे। इससे स्पष्ट है कि पुलिस और पब्लिक पर सीएए विरोधियों द्वारा हमला 23 फरवरी सुबह से ही शुरू हो गया था।
Delhi Police's rebuttal to the NDTV video clip "भड़काऊ भाषण वाला व्हिसल ब्लोअर" pic.twitter.com/8YNGXQskyG
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) September 24, 2020
दिल्ली पुलिस ने अपनी इस जवाब में एनडीटीवी एंकर पर कहानी रचने की बात कहते हुए इसे एक शरारत पूर्ण कोशिश बताया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक एनडीटीवी अपनी इस रिपोर्टिंग के जरिए दर्शकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। दिल्ली पुलिस के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा एनडीटीवी पर टूट पड़ा और सभी ने एक स्वर में एनडीटीवी पर कार्रवाई की मांग की है
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.