महाराष्ट्र पुलिस ने “मराठा रैली” में जा रही बसों पर “जय शिवाजी ,जय जीजाबाई ” लिखे हुए भगवा ध्वजों को उतरवाया

बाला साहब ठाकरे जिन्हें कभी सनातनियों और राष्ट्रवादियों ने देश और हिन्दू धर्म के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण के कारण “हिन्दू ह्रदय सम्राट ” की लोकप्रिय उपाधि दे दी थी और जिन्होंने महाराजा शिवाजी के नाम पर खडी की गई पार्टी शिव सेना भी उन दिनों सनातन धर्म प्रहरी का प्रतीक बन गई थी।
किन्तु सत्ता और पद को पाते ही , विरासत में मिली शिवसेना , मराठा गौरव , सनातन और हिन्दू धर्म के प्रति उनके पुत्र उद्धव ठाकरे का व्यवहार इतना दोयम दर्ज़े का और उपेक्षा से भरा हो गया है कि जिसकी कल्पना भी दुष्कर लगती है।
यही वजह है कि अब महाराष्ट्र सरकार की महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक से “मराठा रैली ” के लिए जा रही और विशेष रूप से “शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई ” के जयकारे लिखे , भगवा ध्वज से सजाए गए बसों पर से जबरन इन ध्वजों को उतरवा दिया गया।
Mumbai | मुंबई पोलिसांना भगव्याची भीती; झेंडा काढून बस रवानाhttps://t.co/8sNrumEpg3
— TV9 Marathi (@TV9Marathi) December 14, 2020
यह माना जा रहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष के इस बयान कि , अगली नगरपालिका चुनाव में सिर्फ निगम भगवामय हो जाएगा से चिढ कर ये कार्रवाई की गई है मगर सत्ता की इस हनक में खुद शिव सेना ये भूल गई कि उन ध्वजों पर शिवाजी महाराज और माता जीजाबाई की जय भी लिखा हुआ था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.